भोपाल। देशभर में दिवाली बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. दीपोत्सव के इस पावन त्योहार पर देशभर में लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. वहीं दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित मध्यप्रदेश से तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने जनता को बधाई दी है.
सीएम कमलनाथ ने दी बधाई
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि दीपावली रोशनी का पर्व है, हमारे जीवन में यह एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है. भारतीय संस्कृति और संस्कार से जुड़ा यह पर्व संकल्प और निष्ठा का भी संदेश देता है. दीपावली रौनक और उत्सव के साथ स्वस्थता का भी प्रतीक है. हम सब इस पर्व को परम्परा के अनुसार मिल-जुलकर मनायें.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी दिवाली की बधाई
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई. यह पर्व 'असतो मां सद्गमय, तमसो मां ज्योतिर्गमय' को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी से यही कामना कि दु:खों का तिमिर मिटे और खुशियों के दीप निरंतर दैदीप्यमान रहें.