मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

HAPPY DIWALI : नेताओं ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

दीपावली के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

दीपोत्सव

By

Published : Oct 27, 2019, 2:50 PM IST

भोपाल। देशभर में दिवाली बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. दीपोत्सव के इस पावन त्योहार पर देशभर में लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. वहीं दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित मध्यप्रदेश से तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने जनता को बधाई दी है.

सीएम कमलनाथ ने दी बधाई
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि दीपावली रोशनी का पर्व है, हमारे जीवन में यह एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है. भारतीय संस्कृति और संस्कार से जुड़ा यह पर्व संकल्प और निष्ठा का भी संदेश देता है. दीपावली रौनक और उत्सव के साथ स्वस्थता का भी प्रतीक है. हम सब इस पर्व को परम्परा के अनुसार मिल-जुलकर मनायें.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी दिवाली की बधाई
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई. यह पर्व 'असतो मां सद्गमय, तमसो मां ज्योतिर्गमय' को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी से यही कामना कि दु:खों का तिमिर मिटे और खुशियों के दीप निरंतर दैदीप्यमान रहें.


केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेशवासियों को दीपावली के शुभ अवसर पर बहुत शुभकामनाएं दी है.


केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी दीपोत्सव के पावन पर्व सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि प्रकाश और खुशियों का महापर्व "दीपावली" आपके जीवन मे सुख ,शांति एवं समृद्धि लाए.


केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दी शुभकामनाएं
केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दीपावली के पावन अवसर पर सभी को अनेकों शुभकामनाएं दी है. उन्होनें दिवाली पर कहा कि रोशनी का यह त्योहार आप सबके जीवन में ऊर्जा, उमंग, सुख एवं समृद्धि लेकर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details