मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आठ महीने में प्रदेश सरकार ने लिया 12 हजार 6 सौ करोड़ का कर्ज

मध्यप्रदेश सरकार पर कुल 1,82,917 करोड़ का कर्जा है. इसके बाद भी सरकार को लगातार कर्ज लेना पड़ रहा है. पिछले 8 माह में सरकार 12 हजार 600 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है.

आठ महीने में प्रदेश सरकार ने लिया 12 हजार 6 सौ करोड़ का कर्ज

By

Published : Aug 13, 2019, 12:13 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 1:17 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने अपने वादे के मुताबिक प्रदेश के किसानों को कर्ज तो माफ कर दिया, लेकिन सूबे की वित्तीय स्थिति बिगड़ गई. सरकार ने एक बार फिर एक हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया है, ताकि प्रदेश में संचालित विकास की योजनाओं को पूरा किया जा सके. पिछले 8 माह में सरकार बाजार से 12 हजार 6 सौ करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है. इस वित्तीय वर्ष में ही प्रदेश सरकार ने कुल 6 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है.

आठ महीने में प्रदेश सरकार ने लिया 12 हजार 6 सौ करोड़ का कर्ज


मध्य प्रदेश की माली हालत को देखते हुए सरकार वित्तीय प्रबंधन को ठीक करने की में जुटी है. सरकार जहां नए आय के स्रोत तलाशने की कोशिश कर रही है, तो वहीं खर्चों पर लगाम लगाए हुए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ और वित्त मंत्री तरुण भनोत वित्तीय प्रबंधन की निगरानी कर रहे हैं. सरकार ने प्रमुख विभागों को विशेष दर्जा देकर उनके मासिक खर्च की सीमा भी तय कर दी है, ताकि इन बेहतर तरीके से बजट का उपयोग किया जा सके और फिजूलखर्ची रोकी जा सके.

Last Updated : Aug 13, 2019, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details