Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE भोपाल।मध्यप्रदेश में रुझानों में उम्मीद से ज्यादा सीटें आती देखकर सीएम शिवराज ने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि हम सरकार बना रहे हैं. सीएम शिवराज ने रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलते ही ट्वीट किया और कहा कि बीजेपी एमपी मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने इस जीत को जनता का आर्शीवाद भी बताया और पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व को इसका क्रेडिट दिया. इसके साथ ही बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है. CM Shivraj claim
सिंधिया पहुंचे शिवराज से मिलने :रुझानों में बड़ा जनादेश मिलते देखकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे. माना जा रहा है कि सरकार गठन के मुद्दे पर ये दोनों नेता चर्चा कर सकते हैं. उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी प्रदशाध्यक्ष वीडी शर्मा को बधाई दी है. बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. सुबह 11 बजे तक बीजेपी 139 तो कांग्रेस को 90 सीटों पर आगे चल रही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि गेप बहुत ज्यादा है. हालांकि अभी पूरे परिणाम आने में वक्त है. CM Shivraj claim