भोपाल।मध्यप्रदेश में रविवार को 868 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 39,025 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 996 हो गया है. 667 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 29,020 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,009 मरीज एक्टिव हैं.
MP में अब तक 39025 कोरोना संक्रमित, 996 मरीजों की मौत - Corona infection data in Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में रविवार को 868 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 39,025 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 996 हो गया है. 667 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 29,020 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,009 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में रविवार को 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8,516 हो गई है. इंदौर में आज 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 333 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में आज 48 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 5,899 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2,248 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में 142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7,681 हो गई है. भोपाल में रविवार को 3 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में रविवार को 80 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 214 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 5,419 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2,048 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.