भोपाल।प्रदेश की राजधानी भोपाल ठंडी हवाएं लोगो को परेशान कर रही हैं, तो वहीं सीएम मोहन यादव रात करीब 11 बजे घर से निकलकर और फुटपाथ पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क किनारे बैठे गरीबों को कंबल बांटे. इसके बाद सीएम ने जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल के पास स्थित सरकारी धर्मशाला में निर्धन यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बाद में वे कैंसर हॉस्पिटल के मरीजों से मिले.
VIP रोड के फुटपाथ पर मां बेटी मिली:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को गांधीनगर की झुग्गी में रहने वाली एक मां बेटी ने बताया कि परिवार के विवाद के कारण वे यहां आ गई हैं, उनके पास पर्याप्त गर्म वस्त्र हैं और यह विवाद सुलझ जाए तो वह घर चली जाएगी. यह मां बेटी वीआईपी रोड पर फुटपाथ पर बैठी थी, यादव ने इनसे बात की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल इनका मामला सुलझाइए.
कैंसर अस्पताल पहुंचे और रोगियों से की बात:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रात को राजधानी में भ्रमण कर कैंसर हॉस्पिटल के विश्रामालय में विश्राम कर रहे नागरिकों से भेंट की, इसके साथ ही उन्होंने रोगियों और उनके परिजन से भी चर्चा की. सीएम ने कैंसर के विभिन्न प्रकारों से जूझ रहे रोगियों को ढाढस भी बंधाया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव नेहरू कैंसर अस्पताल के शयनागार पहुंचे और यहां रह रहे निर्धन वर्ग के लोगों, श्रमिकों से बातचीत कर और उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल दिए.
एक्शन में दिख रहे हैं मोहन यादव:पांढुर्ना जिले में जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए कि "भूमि की रजिस्ट्री होने के बाद पटवारी को उसका नामांतरण करना पड़ेगा, लापरवाही करने वाले पटवारियों और जिम्मेदार अफसरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी."