भोपाल।मध्यप्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. विधानसभा चुनाव परिणाम में मिली प्रचंड जीत के 22 दिन बाद कैबिनेट गठित हो सकी है. 13 दिसंबर को सीएम व दो डिप्टी सीएम की शपथ के बाद इस बात पर सभी की नजरें थीं कि मंत्री कौन-कौन बनेगा. अब इससे परदा उठ चुका है. इस प्रकार कुल 18 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की तो 10 विधायकों ने राज्यमंत्री की शपथ ली. मंत्रिमंडल में 11 ओबीसी, 9 जनरल के अलावा 4-4 क्रमशः एससी व एसटी वर्ग से मंत्री बनाए गए हैं. इस मंत्रिमंडल के गठन से ये साफ हो गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने एक-एक कदम सोच-समझकर उठाया है. MP cabinet Caste equation
इन OBC विधायकों को बनाया मंत्री :चुनाव में ओबीसी वर्ग काफी अहम भूमिका निभाता है. इस मामले को कांग्रेस लगातार उठा रही है, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेसियों ने जातिगत जनगणना का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. कांग्रेस के जातिगत मुद्दे की काट के लिए बीजेपी ने ओबीसी को प्राथमिकता दी है. इसलिए 28 में से 11 मंत्री ओबीसी वर्ग से बनाए गए हैं. ये हैं प्रह्लाद पटेल, कृष्णा गौर, इंदर सिंह परमार, नरेंद्र शिवजी पटेल, लखन पटेल, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र लोधी, नारायण पवार, राव उदय प्रताप, धर्मेंद्र लोधी. बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव खुद ओबीसी वर्ग से आते हैं. MP cabinet Caste equation