भोपाल।राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि शाहपुरा और कमला नगर में महिलाओं के साथ शादी का भरोसा दिलाकर उनको हवस का शिकार बनाया और उसके बाद आरोपी उनसे दूर होकर रहने लगे. दोनों महिलाओं शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शाहपुरा पुलिस ने महेंद्र सिंह और कमला नगर पुलिस ने नरेश विश्वकर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.
शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार, दो अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार - kamla nagar police news
शाहपुरा और कमला नगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है.
राजधानी भोपाल में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. महिलाओं के साथ लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. भोपाल के कमला नगर और शाहपुरा में भी इसी तरह का मामला सामने आए हैं. शाहपुरा में महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं कमला नगर में भी रिश्तेदार ने ही महिला के साथ लंबे समय से दुष्कर्म किया. दोनों महिलाओं का कहना है कि उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया है. जिसके बाद शादी से मुकरने पर पुलिस की शरण ली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.