भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना के दूसरे फेज में संक्रमण के बढ़ते दायरे ने इजाफा कर दिया है. संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए जहां एक ओर मास्क लगाना जरूरी किया गया है. वहीं टोटल लॉकडाउन का भी सहारा लिया जा रहा है. राज्य के चार जिलों में एक दिन से ज्यादा की टोटल लॉकडाउन कर दिया है. छिंदवाड़ा में तीन दिन और बैतूल, खरगोन, रतलाम में दो दिन की पूर्णबंदी का फैसला लिया गया है.
एक दिन में 2,839 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में शनिवार को 2,839 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमितों की संख्या 3,03,673 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,029 हो गया है. आज 1,791 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,79,275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 20,369 मरीज एक्टिव हैं.
अजीबो-गरीब आदेश
जबलपुर के बरगी तहसीलदार ने अजीबो-गरीब लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. नायब तहसीलदार बरगी सुषमा धूर्बे ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें 100 साल का लॉकडाउन की तारीख जारी कर दी है. आदेश में लिखा गया है कि यह आदेश 4/3/2021 से प्रभावशाली होगा और आगामी आदेश दिनांक 19/4/2121 तक जारी रहेगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आदेश
तहसीलदार का यह आदेश अब वायरल हो रहा है, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. आदेश में लिखा है कि जबलपुर में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिला दण्डाधिकारी के पत्र क्रमांक में दिये गए निर्देशों के पालन में शुकवार से रविवार तक उप-तहसील बरगी के अंतर्गत दूध, मेडीकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी की दुकान खुली रहेंगी. इसके साथ ही अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की व्यवस्था यथावत रहेंगी.