भोपाल। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, इसका जवाब आज सीएम शिवराज ने दे दिया. कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाना का फैसला लिया है. इसके साथ ही फिलहाल प्रदेश के स्कूल और कॉलेज भी अभी नहीं खुलेंगे. सीएम शिवराज ने प्रदेश में अब मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है. साफ है कि अब अगर मध्यप्रदेश में कोई बिना मास्क पहनने दिखता है तो उसपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
मध्यप्रदेश में कोरोना के मौजूदा आंकड़े
मध्यप्रदेश में 1,363 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,88,018 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,129 हो गया है. आज 887 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,75,089 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,800 मरीज एक्टिव हैं.
एमपी के चार बड़े शहरों में कोरोना
इंदौर में गुरूवार तक 255 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 36,310 हो गई है. इंदौर में गुरूवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 722 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी भोपाल में गुरूवार को 231 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 28,360 हो गई है. गुरूवार को एक मरीज की मौत हुई है, राजधानी में गुरूवार तक कुल 502 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं जबलपुर और ग्वालियर में भी कोरोना के आकड़ों में कमी नहीं दिखी है.