मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP विधानसभा बजट सत्र: कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित

MP Assembly
MP विधानसभा

By

Published : Feb 22, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Feb 22, 2021, 1:23 PM IST

13:19 February 22

कल तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

मंगलवार तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. 

13:14 February 22

सरकार ने धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पारित किया

  • सरकार ने धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पारित किया है
  • अगवा बेटियों को बचाने का अभियान चलाया गया

13:13 February 22

माफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

  • सुशासन की संकल्पना के लिए भूमाफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई
  • 3 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि हुई मुक्त
  • चिटफंड कंपनियों से भी लोगों को राशि वापस कराई
  • माफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

12:56 February 22

प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार ने उठाए कई कदम

  • लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार ने कई व्यवस्था की
  • सीएम प्रवासी योजना के जरिए 1 लाख 55 हजार श्रमिकों को राशि भेजी गई
  • श्रम सिद्धि अभियान के जरिए रोजगार दिए गए

12:49 February 22

सरकार ने कोरोना चुनौती का सामना किया: राज्यपाल

  • अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में कार्यभार संभाला
  • उस समय सरकार की आर्थिक स्थिति खराब थी
  • सरकार ने इस चुनौती का सामना किया
  • सरकार के सामने कोविड पीड़ितों के उपचार के लिए पर्याप्त संसाधन चुनौती थी
  • टेस्टिंग लैब की संख्या, ऑक्सिजन बैड की संख्या बढ़ाई गई

12:34 February 22

राज्यपाल का अभिभाषण शुरू

  • सरकार ने विषम परिस्थितियों में कार्यभार संभाला था- राज्यपाल
  • बीते 11 महीने में अस्पताल प्रबंधन पर खास ध्यान दिया गया
  • PM मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कोरोना काल में लोगों की रक्षा की

12:14 February 22

परंपरा का उल्लंघन हुआ: कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
  • नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि पहली बार परंपरा का उल्लंघन हुआ
  • परंपरा मुश्किल से बनती है, यही हमारी पहचान है
  • शिवराज आपके कार्यकाल में एक इतिहास बनेगा
  • सदन सिर्फ आलोचना का नहीं है
  • इससे बड़ा मंदिर कोई और नहीं है

12:08 February 22

लिफ्ट पर प्रोटोकॉल बनाने दिए हैं निर्देश: CM

CM शिवराज ने की कमलनाथ से मुलाकात
  • कमलनाथ से मुलाकात कर CM शिवराज ने जाना उनके स्वास्थ्य का हाल
  • कहा जांच के लिए दिए निर्देश
  • प्रदेश भर में लिफ्ट को लेकर एक प्रोटोकॉल बनाने के भी निर्देश दिए
  • कहा, लिफ्ट को सुरक्षित बनाने के लिए उपाय किया जाएगा
  • टेक्निकल कमेटी बनाई जाएगी

12:03 February 22

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से CM शिवराज-कमलनाथ ने की मुलाकात

रामेश्वर शर्मा से CM शिवराज-कमलनाथ ने की मुलाकात
  • बजट सत्र से पहले विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से CM शिवराज ने मुलाकात की
  • कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की
  • इस दौरान गृह मंत्री नरोत्त्म मिश्रा भी रहे मौजूद

11:58 February 22

विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

  • MP विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
  • 15 मिनट के लिए स्थगित की गई कार्यवाही

11:21 February 22

गिरीश गौतम चुने गए विधानसभा अध्यक्ष

  • गिरीश गौतम चुने गए विधानसभा अध्यक्ष
  • उन्हें निर्विरोध चुना गया

11:11 February 22

विधानसभा की कार्यवाही शुरू

  • मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू
  • विधानसभा में राज्यपाल का हो रहा अभिभाषण

10:31 February 22

कमलनाथ से मिलने पहुंचे CM शिवराज

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे कमलनाथ के निवास
  • रविवार को इंदौर में लिफ्ट हादसे के बाद उन्हें देखने पहुंचे
  • विधानसभा सत्र के ठीक पहले सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात

10:16 February 22

शिवराज जी आप साइकिल चलाओ: जीतू पटवारी

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
  • पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को हिदायत दी कि शिवराज जी आप साइकिल चलाओ.
  • शिवराज प्रदेश के सीएम हैं, बीजेपी के नहीं.
  • सीएम शिवराज पीएम मोदी को बताएं कि पेट्रोल-डीजल महंगा है. साथ ही प्रदेश में टैक्स कम करें.

10:12 February 22

महंगाई के विरोध में प्रदर्शन: पीसी शर्मा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
  • पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं.
  • बढ़ती महंगाई के विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा है.
  • उन्होंने कहा जनता की जेब काट रही है बीजेपी सरकार.

09:56 February 22

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

  • साइकिल रैली को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
  • बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
  • 6 नबंर बस स्टॉप पर पुलिस तैनात

09:48 February 22

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा साइकिल से जाएंगे विधानसभा

साइकिल से रवाना हुए कांग्रेस नेता
  • पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा साइकिल से विधानसभा जाएंगे
  • साइकिल रैली में शामिल होंगे कई विधायक
  • जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, कुणाल चौधरी, आरिफ मसूद समेत कई कांग्रेस नेता होंगे शामिल

09:20 February 22

33 दिन के सत्र में होंगी 23 बैठक, बजट भी होगा पेश

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत कई नेता साइकिल से जाएंगे विधानसभा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरु हो रहा है. शिवराज सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब विधानसभा का सत्र पूर्ण रूप से आयोजित किया जाएगा. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र सोमवार से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल आनंदी पटेल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत की जाएगी. मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का यह आठवां सत्र होगा.

33 दिन के सत्र में होंगी 23 बैठक, बजट भी होगा पेश

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार विधानसभा के 33 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 23 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी. इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट भी पेश होगा और शासकीय-अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

Last Updated : Feb 22, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details