- सिंधिया के अनुभव का बीजेपी को मिलेगा लाभ- शिवराज
- सिंधिया के आने से बीजेपी मजबूत होगी- शिवराज
- राजमाता का सपना पूरा हूआ आज पूरा परिवार बीजेपी में आ गया- शिवराज
- कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को तबाह कर दिया- शिवराज
- सरकार नेबीजेपी के जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया- शिवराज
LIVE UPDATES: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थामा बीजेपी का दामन, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता - एमपी पॉलिटिकल ड्रामा
15:28 March 11
सिंधिया की सदस्यता के बाद शिवराज की पीसी
15:14 March 11
कांग्रेस में आज का वातारण काम करने लायक नहीं- सिंधिया
- कांग्रेस में आज का वातारण काम करने लायक नहीं- सिंधिया
- कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही- सिंधिया
- 18 महीने की सरकार ने तोड़े सपने- सिंधिया
- एमपी में किसान परेसान, नव युवक बेरोजगार- सिंधिया
14:54 March 11
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थामा बीजेपी का दामन
- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थामा बीजेपी का दामन
- पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
- गृह मंत्री अमित शाह भी हैं मौजूद
- मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी हैं मौजूद
14:51 March 11
बीजेपी की पीसी में पहुंचे सिंधिया
- बीजेपी की पीसी में पहुंचे सिंधिया
- जेपी नड्डा, विनय सहस्त्रबुद्धे और बीडी शर्मा मौजूद
14:42 March 11
जयपुर
- जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक
- एयपोर्ट पर सीएम गहलोत मौजूद
- मुकुल वासनिक और हरीस रावत भी एयरपोर्ट पर मौजूद
- एयरपोर्ट से बसों के जरिए जाएंगे होटल
14:09 March 11
बीजेपी दफ्तर पहुंचे सिंधिया
- बीजेपी दफ्तर के लिए सिंधिया हुआ रवाना
- बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम साथ में मौजूद
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे बीजेपी दफ्तर
- बीजेपी दफ्तर में तैयारियां पूरी
- कुछ देर में बीजेपी के होंगे सिंधिया
13:43 March 11
जयपुर। विधायकों के लिए बसें तैयार
- जयपुर एयरपोर्ट में बसें तैयार
- विधाकों को एयरपोर्ट से ले जाएंगी होटल
- मुकुल वासनिक और हरीश रावत जयपुर एयरपोर्ट में मौजूद
- सीएम गहलोत भी पहुंचेंगे विधायकों को रिसीव करने
13:43 March 11
दिल्ली। सिंधिया के घर पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम
- सिंधिया के घर पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम
- जफर इस्लाम के साथ सिंधिया जाएंगा बीजेपी कार्यालय
- कुछ देर में बीजेपी में शामिल होंगे सिंधिया
13:29 March 11
सभी साथी होंगे वापस- तरुण भनोत
13:05 March 11
भोपाल
- सभी कांग्रेस विधायक जयपुर के लिए रवाना
- इंडिगो के प्लाइट से हुए रवाना
- थोड़ी देर में पहुंचेंगे जयपुर
12:45 March 11
विधानसभा अध्यक्ष से मिला कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल
- विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
- बेंगलुरू में मौजूद सिंधिया समर्थक विधायकों की सदस्यता रद्द करने की रखी मांग
12:31 March 11
बागियों को विधानसभा अध्यक्ष करेंगे तलब
- मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- इस्तीफा देने वाले विधायकों को करेंगे तलब
- कांग्रेस नेताओं ने की है बागियों की शिकायत
- विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- सही समय पर होगी सही कार्रवाई
12:17 March 11
कुख ही देर में बीजेपी कार्यालय के लिए निकलेंगे सिंधिया
- दिल्ली स्थित आवास से थोड़ी देर में बीजेपी कार्यलय के लिए निकलेंगे सिंधिया
- लेंगे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे मौजूद
12:13 March 11
भोपाल
- एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायक
- थोड़ी देर में विमान भरेगा उड़ान
11:55 March 11
बेंगलुरु में ऑपरेशन लोटस का विरोध
- बेंगलुरु में 'ऑपरेशन लोटस' का विरोध
- यूथ कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन
- सड़कों पर उतरे कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकरर्ता
11:47 March 11
एयपोर्ट के लिए विधायक रवाना
- कांग्रेस के सभी विधायक राजाभोग एयरपोर्ट के लिए रवाना
- तीन बसों से जा रहे हैं विधायक
- भोपाल में ही रुकेंगे कुछ विधायक
- बनाएंगे आगे की रणनीती
11:41 March 11
भोपाल
- सीएम हाउस पहुंचे दिग्विजय सिंह
11:31 March 11
सिंधिया समर्थक बीजेपी में जाने को तैयार नहीं- सूत्र
- सिंधिया समर्थक तीन मंत्री बीजेपी में जाने को तैयार नहीं- सूत्र
- सिंधिया से नई पार्टी का गठन करने की मांग
- बैंगलुरू गए करीब दस विधायकों की भी यही है मांग
11:23 March 11
भोपाल
- कांग्रेस विधायकों को जयपुर ले जाने वाला विमान तैयार
- इंडिगों के विमान से विधायक जाएंगे जयपुर
11:12 March 11
12:30 बजे सिंधिया ज्वाइन करेंगे बीजेपी, बीजेपी अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
- 12:30 बजे सिंधिया ज्वाइन करेंगे बीजेपी
- दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में लेंगे बीजेपी की सदस्यता
- बीजेपी अध्यक्ष की मौजूदगी में करेंगे बीजेपी ज्वाइन
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
11:11 March 11
भोपाल
- थोड़ी देर में राजाभोग एयरपोर्ट पहुंचेगे कांग्रेस विधायक
11:11 March 11
12 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे कांग्रेस विधायक
- 12 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे कांग्रेस विधायक
- सीआईएसएफ और एयरपोर्ट ऑथारटी को दी गई सूचना
- सीएम गहलोत विधायकों को करेंगे रिसीव
10:34 March 11
कुछ देर में रवाना होंगे विधायक
- कुछ देर में सीएम हाउस से रवाना होंगे सभी विधायक
- विधायकों को एयरपोर्ट ले जाने के लिए तीन बस तैयार
- जयपुर में भी तैयारियां लगभग पूरी
10:24 March 11
कांग्रेस नेताओं को भरोसा, बच जाएगी सरकार
- सीएम हाउस पहुंचे अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल और शोभा ओझा
- तीनों ने कहा कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत
- फ्लोर टेस्ट का करिए इंतजार
- बीजेपी के विधायक भी हैं संपर्क में
09:57 March 11
जयपुर
- कांग्रेस विधायकों को रिसीव करने एयरपोर्ट जाएंगे सीएम गहलोत
09:55 March 11
सियासी गहमागहमी के बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह का ट्वीट
- सियासी गहमागहमी के बीच शिवराज सिंह का ट्वीट
- लिखा प्रतिक्षा कीजिए परिणाम सुधद होंगे
09:48 March 11
भोपाल
- कांग्रेस के सभी विधायक भोपाल से होंगे रवाना
- विशेष विमान से जयपुर के लिए भरेंगे उड़ान
- सुबह 10:10 पर विशेष विमान पहुंचेगा राजाभोज एयरपोर्ट
- विधायकों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सीएम अशोक गहलोत को सौंपी गई है
- इससे पहले महाराष्ट्र के MLA की भी 4 दिन आवभगत कर चुके हैं गहलोत.
09:20 March 11
सीएम हाउस में कांग्रेस की बड़ी बैठक
- सीएम हाउस में कांग्रेस विधायकों की बैठक
- सभी विधायकों को बुलाया गया सीएम हाउस
- निर्दलीय विधायक भी बैठक में ले रहे हैं हिस्सा
- बैठक के बाद होंगे जयपुर रवाना
08:27 March 11
अजीत जोगी ने किया ट्वीट, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ठहराया जिम्मेदार
- अजीत जोगी ने किया ट्वीट, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ठहराया जिम्मेदार
अजीत जोगी ने लिखा कि सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष या राज्यसभा ना देकर कांग्रेस में ऐसी भूल की की सरकार ही चली जाएगी ऐसे कुप्रबंधन के लिए कमलनाथ दिग्विजय सिंह और काफी हद तक कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार हैं. उन्हें संभल कर चलना पड़ेगा.
07:47 March 11
भोपाल
- विशेष विमान से कांग्रेस के 88 और 4 निर्दलीय विधायक भेजे जाएंगे राजस्थान
- जयपुर में राजस्थान सीएम की टीम ने संभाला मोर्चा
- ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट में ठहराया जा सकता है: सूत्र
07:43 March 11
भोपाल
- ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल में बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
07:42 March 11
भोपाल
- राजनीतिक संकट को देखते हुए मुकुल वासनिक और हरीश रावत को दिल्ली से भोपाल भेजा गया है.
07:40 March 11
भोपाल
- कांग्रेस अपने 93 विधायकों को राजस्थान शिफ्ट कर सकती है. खबर है कि, इन विधायकों को होटल वुएना विस्ता में ठहराया जा सकता है. होटल की बुकिंग बंद कर दी गई है.
07:15 March 11
LIVE UPDATES: MP में सियासी घमासान जारी, कमलनाथ सरकार पर संकट गहराया
- ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 22 कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट आ गया है, इसके साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने- अपने विधायकों को प्रदेश से बाहर शिफ्ट कर दिया है.
- कांग्रेस के बाद अब बीजेपी टूट-फूट से बचने के लिए अलर्ट है.
- भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा ने अपने 106 विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली भेजा, सूत्रों के हवाले से खबर है कि, बीजेपी के सभी विधायकों को गुड़गांव में शिफ्ट किया गया है.