भोपाल। देश और प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के बाद लाखों की संख्या में मजदूरों के पैदल पलायन करने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन प्रदेश के एक शराब कारोबारी ने अपनी बेटी को भोपाल से दिल्ली बुलाने के लिए 180 सीटर प्लेन ही बुक कर दिया. जहां एक तरफ विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अभी भी सड़कों पर पैदल चलते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मात्र 4 लोगों के लिए एक पूरा प्लेन बुक किया गया, जो अब सुर्खियों में आ गया है.
निजी यात्रा के लिए 6 और 8 सीटर चार्टर्ड विमान जैसे कई अन्य विकल्प भी इस समय मौजूद हैं, लेकिन प्रदेश के कारोबारी द्वारा 180 सीटर (एयर बस A320) को हायर किया गया. जिन कारोबारियों के पास पैसा है, वे अन्य यात्रियों के साथ कोरोना संक्रमण के चलते इस माहौल में यात्रा नहीं करना चाहते हैं. हालांकि देखा जाए तो मात्र 4 लोगों के लिए चार्टर्ड विमान से भी यह यात्रा पूरी हो सकती थी और इसमें खर्च भी काफी कम आता.