मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेदर अलर्ट: अगले 48 घंटों में हल्की बूंदाबांदी के संभावना - अगले 48 घंटों में हल्की बूंदाबांदी के संभावना

मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटे में हल्की बूंदाबांदी के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार दोनों ही चक्रवात के चलते प्रदेश में बारिश हो रही है. 23 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. जिसके कारण कई हिस्सों में बारिश की संभावनाएं है.

Meteorological Department Madhya Pradesh
मौसम विभाग मध्यप्रदेश

By

Published : Mar 22, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 3:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश का मौसम पल पल पर बदलता जा रहा है. गरज बरस के साथ बादल बरस रहे हैं. इस समय सुबह घने बादल के साथ बारिश हुई है और कुछ घंटों के बाद तेज तीखी धूप का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक गरज चमक के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. चक्रवात एशियन इंडोर महासागर के ऊपर है, जो कि राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में 0. 9 किलोमीटर ऊंचाई पर बना हुआ है. जिसके चलते मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन आ रहा है. बारिश और ओले गिर रहे हैं. वहीं दक्षिण मध्य प्रदेश में एक चक्रवात 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. जिसका असर मध्य प्रदेश पर पड़ रहा है.

अगले 48 घंटे में हल्की बूंदाबांदी के आसार

दो तरफ से बने चक्रवात के चलते बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार दोनों ही चक्रवात के चलते प्रदेश में बारिश हो रही है. 23 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसके चलते प्रदेश की राजधानी भोपाल और होशंगाबाद संभाग सहित जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसमें भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. वही मौसम में भी तेजी देखने को मिल रही है. लगातार तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है.

अगले 48 घंटों में हल्की बूंदाबांदी के संभावना

हवा ने रुख बदला, राजधानी में हल्की बूंदाबांदी के आसार

38 डिग्री तक पहुंच रहा तापमान

भोपाल का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इसके साथ ही मंडला और बालाघाट के हाईएस्ट टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है, साथी खजुराहो और रतलाम में भी तापमान 38 डिग्री के आसपास बना हुआ है. भोपाल में 24 घंटे के अंदर 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details