मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

monsoon update: mp में हल्की बूंदाबादी के आसार ,धीमी गति से बढ़ रहा मानसून

प्रदेश में तेज बारिश के बाद अब बारिश (barish) नहीं हो रही.बीते 24 घंटे में नरसिंहपुर (narsinghpur)जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई.उज्जैन(ujjain) में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं कुछ जिलों में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा.

light drizzle expected in mp
धीमी गति से बढ़ रहा monsoon

By

Published : Jun 15, 2021, 11:54 AM IST

भोपाल(bhopal)। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों को तरबतर करने के बाद मानसून(monsoon) की रफ्तार में ब्रेक लग गया है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सबसे अधिक बारिश (barish)हुई . उज्जैन का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. हालांकि कुछ हिस्सों में बादलों ने अभी भी डेरा डला हुआ है तो अधिकांश हिस्सों में सूरज की तपन सुबह से देखने को मिल रही.

भारी बारिश के बाद लगा ब्रेक

प्रदेश में बीते 24 घंटो की बात करे तो 15 जिलों में बारिश दर्ज की गई है. जिसमें नरसिंहपुर में 52 मिमी सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई. सागर जिले में सबसे कम 0.4 मिमी बारिश हुई. प्रदेश के अन्य जिले में बारिश नहीं हुई. बुधवार की अगर बात करे तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप खिल रही है. वहीं कई जिलों में बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है.

Monsoon का इंतजार: इंदौर में आज गर्मी से मिल सकती है राहत, बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

उज्जैन में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक


उज्जैन जिले का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक दर्ज किया है 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ उज्जैन में पारा 27 डिग्री पर ठहरा है.वातावरण में नमी 67 प्रतिशत रही. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सिवनी में 19.4 डिग्री दर्ज हुआ. तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण मौसमी बीमारियों के बढ़ने की आशंका बनी हुई है. हिल स्टेशन पचमढ़ी की बात करे तो पचमढ़ी में बीते 15 दिन से लगातार बारिश दर्ज की जा रही है.पिपरिया से पचमढ़ी जाने वाले रास्ते पर सैकड़ों जगह झरने देखने को मिल रहे हैं. इस स्थानों पर लोगों को सैलानी सेल्फी लेते देखे जा सकते है. हिल स्टेशन पचमढ़ी में बीते 24 घंटे में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details