भोपाल।राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 22 फरवरी 2020 को नरसिंहपुर वन मंडल से घायल हालत में तेंदुए को रेस्क्यू कर लाया गया था. तीन महीने बीतने के बाद अब तेंदुआ पूरी तरह से ठीक हो चुका हैं. जिसे अब उसके पुराने आवास में छोड़ने का निर्णय लिया जा रहा है.
भोपाल : रेस्क्यू किया गया तेंदुआ हुआ ठीक, जल्द होगा अपने घर के लिए रवाना - Bhopal Van Vihar National Park
भोपाल के वन विहार में नरसिंहपुर से रेस्क्यू कर लाया गया तेंदुआ पूरी तरह ठीक हो गया है, जिसे अब उसके पुराने आवास में छोड़ने का फैसला लिया जा रहा है.
तेंदुआ हुआ ठीक
ये भी पढ़ें-कड़ी मेहनत के बाद पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, दो लोगों पर कर चुका है हमला
बता दें, 22 फरवरी को नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा जंगल से तेंदुए को लाया गया था, जो कि कमजोर हालत में मिला था. उसके पिछले हिस्से में कई दिक्कतें थीं.