Seekho Kamao Yojana: 4 जुलाई से शुरु होगा सीखो कमाओ योजना का पंजीयन, हर माह मिलेंगे 10 हजार - 4 जुलाई से सीखो कमाओ योजना पंजीयन
शिवराज सरकार की 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ' योजना की पंजीयन की प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना के तहत आवेदकों की पंजीयन प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे
सीखो कमाओ योजना
By
Published : Jul 3, 2023, 9:06 PM IST
भोपाल। राज्य सरकार ने युवाओं को लर्न एंड अर्न की तर्ज पर 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ' योजना शुरू की है. इस योजना के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना के तहत आवेदकों की पंजीयन प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे. इसमें पोर्टल पर पंजीयन फार्म भरवाया जाएगा. सीएम इस दौरान छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे. रवीन्द्र भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में 1600 युवाओं को बुलाया गया है.
10 हजार से ज्यादा कंपनियां जुड़ीं: इस योजना के अंतर्गत प्रदेश भर में 10 हजार 574 कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 35 हजार 648 पद इस योजना में रखे गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी भोपाल में रखी गई है. भोपाल में 6452 पद रखे गए हैं, जबकि 800 से ज्यादा कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
ऐसे जुड़ सकेंगे योजना से:इस योजना से जुड़ने के लिए युवाओं को ई-केवायसी करना होगा. युवाओं को योजना की साइट पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा. इसमें सिलेक्ट होने पर युवाओं को संबंधित कंपनी में युवाओं की पसंद के काम की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इसके एवज में 10 हजार रुपए तक का स्टायपेंड दिया जाएगा.
700 से ज्यादा काम सीख सकेंगे युवा: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए युवाओं की उम्र 18 से 29 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही वह मध्यप्रदेश का निवासी हो और 12वीं, आईटीआई और इससे ज्यादा पढ़ा होना चाहिए. इसमें स्टायपेड की राशि युवाओं के खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इसलिए युवाओं को खाते को डीवीटी से लिंक कराना होगा. इसमें ट्रेनिंग के साथ हर माह स्टायपेड दिया जाएगा. 12 वीं पास युवा को 8000 रुपए, आईटीआई पास को 8500 रुपए, डिप्लोमा पास को 9 हजार रुप्ए और ग्रेजुएट को 10 हजार रुपए स्टायपेड दिया जाएगा. इस योजना के तहत अलग-अलग सेक्टरों में 703 कोर्सेस निर्धारित किए हैं. इन कोर्सेस में से युवा कोई भी कोर्सेस में ट्रेनिंग ले सकता है.