मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायकों की अगवानी करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, कहा जीत सुनिश्चित दीवाल पर लिखी है - Jeet is written on the wall

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव राजा भोज एयरपोर्ट पर विधायकों की अगवानी करने पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि फ्लोर टेस्ट नहीं होगा तो संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी. गोपाल भार्गव ने कहा कि जीत सुनिश्चित है और जीत दीवाल पर लिखी हुई है.

Gopal Bhargava arrived to receive the MLAs
विधायकों की अगवानी करने पहुंचे गोपाल भार्गव

By

Published : Mar 16, 2020, 2:08 AM IST

भोपाल। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट में कुछ ही देर बाद बीजेपी के विधायक पहुंच रहे हैं, जिनकी अगवानी करने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता भी राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. बता दें कि पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा वहीं अब नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव एयरपोर्ट पर विधायकों की अगवानी के लिए पहुंच चुके हैं.

विधायकों की अगवानी करने पहुंचे गोपाल भार्गव

उन्होंने कहा कि अल्पमत की सरकार है तो फ्लोर टेस्ट होना चाहिए. गोपाल भार्गव ने कहा कि राज्यपाल महोदय ने भी पत्र जारी कर सरकार को बहुमत सिद्ध करने की बात कही थी. हालांकि सरकार ने कल होने वाले सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के अलावा कुछ नहीं है. यदि फ्लोर टेस्ट नहीं होगा तो संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

गोपाल भार्गव ने कहा कि वे सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर पहुंचा था. उन्होंने कहा कि जीत सुनिश्चित है और जीत दीवाल पर लिखी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details