भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि, जेल से छूटते ही बाबा हरिद्वार जा रहे हैं और अगर पहले ही चले जाते राजनीति का बेड़ा पार नहीं होता. उन्होंने इशारों -इशारों में कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी है कि, अभी भी कुछ ऐसे लोग बचे हैं. जो आगे नुकसान कर सकते हैं. कार्यकर्ता चाहते हैं कि, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएं.
कंप्यूटर बाबा के बहाने लक्ष्मण सिंह की कांग्रेस को नसीहत, कहा- ऐसे लोगों पर हो कार्रवाई - कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि, जेल से छूटते ही बाबा हरिद्वार जा रहे हैं और अगर पहले ही चले जाते, राजनीति का बेड़ा पार नहीं होता.
कंप्यूटर बाबा के बहाने कांग्रेस और कमलनाथ को नसीहत
गौरतलब है कि, लक्ष्मण सिंह अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कंप्यूटर बाबा के प्रकरण के जरिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस को नसीहत दी है. अपने ट्वीट के जरिए कंप्यूटर बाबा को उदाहरण बताते हुए लक्ष्मण सिंह ये कहना चाह रहे हैं कि, कंप्यूटर बाबा जैसे लोगों के कारण कांग्रेस को नुकसान हुआ है. उन्होंने तो ट्वीट में ये भी कहा है कि, अगर कंप्यूटर बाबा पहले ही हरिद्वार चले जाते, तो राजनीति का बेड़ा पार नहीं होता.
बेबाकी से राय रखने में दिग्विजय सिंह से दो कदम आगे
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की बात करें, तो लक्ष्मण सिंह अपने बड़े भाई, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से इस मामले में दो कदम आगे हैं. जिस तरह दिग्विजय सिंह बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं, उसी तरह लक्ष्मण सिंह भी अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. हालांकि दिग्विजय सिंह की खासियत है कि, वो विवादित बातों को लेकर पार्टी को सार्वजनिक मंचों पर नहीं घसीटते हैं, लेकिन उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह इससे भी नहीं चूकते हैं. वो पहले भी इस तरह के मामलों में खुलकर पार्टी और पार्टी नेताओं को नसीहत देने का काम कर चुके हैं.