भोपाल।राजधानी भोपाल में फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामले सामने आया है. मामला मिसरोद थाना इलाके का है. जहां भू-माफिया सुनील मूलचंदानी ने DHLF बैंक अधिकारी के साथ मिलकर 6 लोगों की जमीन गिरवी रख दी. और फिर करीब 100 करोड़ का लोन ले लिया. भू-माफिया सुनील मूलचंदानी ने करीब 23 एकड़ जमीन पर प्रोजेक्ट शुरू करने की बात को लेकर लोगों से अनुबंध किया था. लेकिन बैंक से लोन के पैसे मिलते ही भू-माफिया ने प्रोजेक्ट बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़ितों ने मिसरोद थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भू-माफिया सुनील मूलचंदानी, बैंक अधिकारी-कर्मचारियों समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस मामले के सामने आने के बाद आरोपियों के और कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ सकते हैं.
धोखाधड़ी में बैंक कर्मचारियों का नाम शामिल
लोगों की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में सुनील मूलचंदानी के साथ बैंक कर्मियों के भी नाम शामिल किए हैं. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. वहीं लोगों को मकान बनाकर देने का अनुबंध करा था. लेकिन आंशिक रूप से मकान बनाया और पैसे अपने निजी स्वार्थ में उपयोग कर लिए.