मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा बनी मददगार, देश में सबसे ज्यादा MP में मजदूरों को मिला रोजगार

कोरोना संक्रमण काल में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौटे. ऐसे तमाम मजदूरों को गांव में ही रोजगार देने के लिए मनरेगा बड़ा सहारा बनी. बड़ी संख्या में मनरेगा के तहत काम शुरू कराए गए. प्रदेश के 51 जिलों के 22 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में एक करोड़ 15 लाख से ज्यादा सक्रिय मजदूर हैं.

MNREGA workers
मनरेगा मजदूर

By

Published : Jan 4, 2021, 8:59 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के दौर में मजदूरों के लिए मनरेगा योजना बेहद लाभकारी साबित हुई है. मध्यप्रदेश में एक करोड़ 14 लाख से ज्यादा सक्रिय मजदूर हैं, जिसमें से 20 लाख मजदूरों को हर रोज काम मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना काल के दौरान 59 फीसदी मजदूरों को रोजगार दिया गया है. इस मामले में मध्यप्रदेश केन्द्र की रैंकिंग में टॉप पर है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुताबिक प्रदेश के 22 हजार 162 ग्राम पंचायतों के मजदूरों को जोड़ने के लिए 12 लाख 18 हजार 864 काम शुरू कराए गए. मनरेगा के तहत मजदूरों को काम दिलाने के मामले में दूसरे नंबर पर राजस्थान है.

मनरेगा मजदूर

मई में 21 लाख को मिलता था रोजगार, अब घटी संख्या

कोरोना संक्रमण काल में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौटे. ऐसे तमाम मजदूरों को गांव में ही रोजगार देने के लिए मनरेगा बड़ा सहारा बनी. बड़ी संख्या में मनरेगा के तहत काम शुरू कराए गए. प्रदेश के 51 जिलों के 22 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में एक करोड़ 15 लाख से ज्यादा सक्रिय मजदूर हैं. कोरोना के दौरान पिछले साल मई माह में सबसे ज्यादा 21 लाख लोगों को हर दिन मजदूरी उपलब्ध कराई गई, जो 2019 के तुलना में दस लाख ज्यादा थी. प्रवासी मजदूरों को मनरेगा का लाभ देने के लिए व्यापक स्तर पर रोजगार कार्ड वितरण अभियान भी चलाया गया. हालांकि कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ ही मनरेगा के कामों में भी कमी आई है. बताया जा रहा है अब करीब 12 लाख मजदूरों को हर दिन रोजगार दिया जा रहा है. ग्रामीण पंचायत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना काल में मनरेगा के तहत पिछले साल के मुकाबले 850 करोड़ रुपए की राशि ज्यादा बांटी गई है. साल 2019-20 में इसका बजट 2 हजार करोड़ था, इस साल इसे बढ़ाकर 2850 करोड़ किया गया.

मजदूर

मनरेगा में किस जिले में कितने हैं मजदूर

  • आगर मालवा जिले में 1.09 सक्रिय मजदूर हैं। हालांकि सक्रिय जाॅब काॅर्ड 60 हजार ही हैं।
  • अलीराजपुर जिले में 2.64 लाख सक्रिय मजदूर हैं। जबकि सक्रिय जाॅब कार्ड 1.1 लाख है।
  • अनूपपुर में 2.48 सक्रिय मजदूर हैं। यहां एक्टिव जाॅब कार्ड 1.28 है।
  • अशोकनगर में सक्रिय मजदूरों की संख्या 1.36 लाख है, जबकि यहां एक्टिव जॉब कार्ड 72 हजार है.
  • बालाघाट में सक्रिय मजदूर 5.48लाख हैं, जबकि यहां एक्टिव जॉब कार्ड 2.65 लाख हैं.
  • बड़वानी में सक्रिय मजदूर 3.19 लाख है, जबकि यहां एक्टिव जॉब कार्ड 1.42 लाख है.
  • बैतूल में सक्रिय मजदूर 3.35लाख हैं, जबकि यहां एक्टिव जॉब कार्ड 1.77 हजार है.
  • भिंड में 1.52 सक्रिय मजदूर हैं, यहां एक्टिव जॉब कार्ड 1.01 है.
  • भोपाल में सक्रिय मजदूर 45 हजार हैं, यहां एक्टिव जॉब कार्ड 31 हजार है.
  • बुरहानपुर में 1.25 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां एक्टिव जॉब कार्ड 58 हजार है.
  • छतरपुर में 2.55 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां एक्टिव जॉब कार्ड 1.35 है.
  • छिंदवाड़ा में 4.19 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 2.19 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • दमोह में सक्रिय मजदूर 2.27 लाख हैं, यहां 1.34 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • दतिया में सक्रिय मजदूर 55 हजार हैं, यहां एक्टिव जॉब कार्ड 37 हजार है.
  • देवास में 1.76 सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.03 एक्टिव जॉब कार्ड हैं.
  • धार में 6.74 सक्रिय मजदूर हैं, यहां 2.74 एक्टिव जॉब कार्ड हैं.
  • डिंडोरी में 3.45 सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.84 एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • गुना में 2.28 सक्रिय मजदूर हैं, यहां एक्टिव जॉब कार्ड 1.14 है.
  • ग्वायिलर में 95 सक्रिय मजदूर हैं, यहां 57 एक्टिव जॉब कार्ड हैं.
  • हरदा में 71 हजार सक्रिय मजदूर हैं, यहां 34 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • होशंगाबाद में 82 हजार सक्रिय मजदूर हैं, यहां 48 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • इंदौर में 65 हजार सक्रिय मजदूर हैं. यहां 39 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • जबलपुर में 2.04 लाख सक्रिय मजदूर हैं. यहां 1.12 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • झाबुआ में 3.97 सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.75 एक्टिव जॉब कार्ड है
  • कटनी में 2.56 सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.34 एक्टिव जॉब कार्ड हैं.
  • खंडवा में 7.82 सक्रिय मजदूर हैं, यहां 2.97 एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • खरगोन में 3.42 सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.74 एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • मंडला में 4.42 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 2.08 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • मंदसौर में 1.91 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 96 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • मुरैना में 2.44 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.53 एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • नरसिंहपुर में 1.69 सक्रिय मजदूर हैं,यहां 95 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • पन्ना में 1.74 सक्रिय मजदूर हैं, यहां 93 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • नीमच में 77 हजार सक्रिय मजदूर हैं, यहां 47 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • रायसेन में 1.39 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 79 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • राजगढ़ में 3.42 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.86 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • रतलाम में 2.03 लाख सक्रिय मजदूर हैं।,यहां 1.15 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • रीवा में 2.23 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.39 लाख एक्टिव जॉ कार्ड है.
  • सागर में 2.84 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.78 लाख एक्टिव जॉब कार्ड हैं.
  • सतना में 2.27 हजार सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.23 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • सीहोर में 1.08 हजार सक्रिय मजदूर हैं, यहां 61 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • सिवनी में 3.88लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.88 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • शहडोल में 2.4 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.24 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • शाजापुर में 1 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 63 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • श्योपुर में 1.29 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 79 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • शिवपुरी में 2.54 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.46 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • सीधी में 1.99 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.12 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • सिंगरौली में 2.08 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.02 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • टीकमगढ़ में 2.34 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.32 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • उज्जैन में 1.45 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 73 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • उमरिया में 1.71 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 98 हजार एक्टिव जॉब कार्ड है.
  • विदिशा में 1.64 लाख सक्रिय मजदूर हैं, यहां 1.12 लाख एक्टिव जॉब कार्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details