भोपाल। चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा है कि, मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी अब सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों को दी जाएगी. इसके लिए आवश्यक कानून बनाया जा रहा है. उनकी इस घोषणा को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस ने चुनावी शिगूफा बताया है.
कुणाल चौधरी ने सीएम शिवराज पर बोला हमला मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 'जिस मुख्यमंत्री ने व्यापमं के जरिए प्रदेश कि युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया. अब वो उपचुनाव के पहले लॉलीपॉप दे रहे हैं. उनको पहले रोजगार उत्पन्न करना चाहिए, उसके बाद इस तरह की बात करनी चाहिए'.
प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी का कहना है कि, 'शिवराज सरकार ने लॉलीपॉप देने का काम किया है. झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो की नीति अपनाने का काम किया है. पहले भी इसी माध्यम से मध्य प्रदेश के युवाओं को ठगने का काम करते रहे हैं. आज फिर शिवराज सरकार वही कर रही है.
कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार से आग्रह किया है कि, सरकार पहले रोजगार के अवसर पैदा करे, क्योंकि सरकारी तंत्र में नौकरियां समाप्त हो गई हैं. अगर अनिवार्यता करना है, तो प्राइवेट सेक्टर में करें. मध्य प्रदेश आज बेरोजगारों का प्रदेश हो गया है. उन्होंने कहा कि, अच्छी शिक्षा और अच्छा रोजगार चाहिए, तो मध्य प्रदेश के युवाओं को बाहर जाना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार के अंदर अदूरदर्शिता है.