भोपाल। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति का पद पाने के लिए अमित शाह के नाम से राज्यपाल को फोन कराने वाला डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला हमेशा से ही राजभवन के इर्द-गिर्द रहता था. चंद्रेश शुक्ला के फेसबुक पेज पर वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन के साथ-साथ पिछले चार राज्यपालों के साथ फोटो अपलोड है. इतना ही नहीं बीजेपी कांग्रेस नेताओं का भी चंद्रेश शुक्ला काफी करीबी रहा है.
माना जा रहा है कि इन संबंधों का फायदा उठाकर इससे पहले भी चंद्रेश शुक्ला ने धोखाधड़ी की होगी. राज्यपाल लालजी टंडन की शिकायत पर एसटीएफ की गिरफ्त में आए डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला की पहुंच का अंदाजा उसके फेसबुक प्रोफाइल से लगाया जा सकता है कि वो अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हमेशा से ही राजनेताओं के साथ फोटो अपलोड करता रहा है.
चौंकाने वाली बात
चौंकाने वाली बात तो ये है कि फेसबुक पर वर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन के साथ भी चंद्रेश शुक्ल का फोटो अपलोड है. पिछले तीन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, ओ पी कोहली और रामनरेश यादव के साथ भी चंद्रेश शुक्ला फोटोस में नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि चंद्रेश शुक्ला लंबे समय से ही मध्य प्रदेश राज भवन के इर्द-गिर्द रहा है.