अव्यवस्था ने ली पांच मरीजों की जान, भोपाल में ऑक्सीजन-इंजेक्शन का अभाव!
भोपाल में बाते दिन 5 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया, वहीं मध्यप्रदेश में सरकार लगातार ये दावा कर रही है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, वहीं दूसरी ओर रोज ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों के मौत के ममाले सामने आ रहे हैं.
दो दिन में लाखों का इलाज, युवक की मौत के बाद शव देने से अस्पताल का इनकार
जबलपुर शहर में कोरोना वायरस की वजह से कम उम्र वाले लोगों की भी मौत हो रही है. महंगे इलाज के बाद भी दो दिन में 35 वर्षीय युवक की जान चली गई, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा मचा दिया.
शहडोल के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 16 मरीजों की मौतः मंत्री
कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच शहडोल के सरकारी अस्पताल में हुई 16 मौतों का कारण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ऑक्सीजन की कमी को बताया है.
भोपाल रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट पर कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन
कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बरपा रहा है. लिहाजा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड-19 गाइडलाइन का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.
इंदौर बना देश का पहला शहर, जहां कोरोना के कारण शादियों पर लगी रोक
इंदौर में अब शादियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह पहला मौका है जब शादियों के सीजन के ऐन पहले जिला प्रशासन ने संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते शादियों और विवाह समारोह को प्रतिबंधित करना पड़ा है
'कोरोना का प्रहार, ऑक्सीजन पर मचा हाहाकार', जानिए क्या है असली वजह
कोरोना की दूसरी लहर बड़ी मुसीबत बन गई है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिन मरीजों की स्थिति गंभीर होती है, उन्हें अविलंब ऑक्सीजन चाहिए. लेकिन देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति सीमित है. लिहाजा, कम समय में अधिक उत्पादन करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. इससे भी बड़ी दिक्कत है उसकी आपूर्ति करने को लेकर. ऑक्सीजन के बड़े टैंकरों को तेज गति से नहीं ले जाया जा सकता है. साथ ही बड़े टैंकरों से छोटे सिलेंडर में गैस भरने में काफी समय लगता है. ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर क्या है पूरी स्थिति और केंद्र सरकार ने इससे निपटने के लिए क्या इंतजाम किए हैं, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
नवरात्रि की अष्टमी पर होती है मां महागौरी की पूजा, जानें विधि-विधान
आज नवरात्रि का आठवां दिन है. इस दिन भगवती महागौरी की पूजा की जाती है. माता महागौरी की पूजा से सभी पाप और विघ्नों का नाश हो जाता है.
Lockdown में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
कोरोना महमारी ने इंसान की जान और माल दोनों पर ही डाका डाल दिया है. कोई संक्रमण से परेशान है तो, कोई संक्रमण के चलते लागू कर्फ्यू से परेशान है. ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर होने पर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
वंश वृद्धि के लिए भांजे से दुष्कर्म कराता रहा पति, पत्नी ने कराई FIR
एमपी के ग्वालियर में विवाहिता ने अपने ही ससुरालियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस बाकी की तलाश में जुटी है.
उज्जैन के महाकाल मंदिर में संपन्न हुआ महामृत्युंजय जाप
उज्जैन के महाकाल मंदिर में 11 दिवस में 11 महारुद्र से एक अति रुद्र महामृत्युंजय जाप संपन्न कर सोमवार को पूर्ण आहुति दी गयी.