हैदराबाद। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बच्चे की मासूमियत का वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा छप्पर लगाने के दौरान सूखे पत्तों का पंख लगाकर उड़ने की एक्टिंग कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
यह प्यारा सा वीडियो एक IAS अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उनके अनुसार क्लिप अरुणाचल प्रदेश में कहीं फिल्माया गया है, जिसमें एक बच्चा छप्पर लगाने के दौरान अपनी मासूमियत से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लेता है. यकीनन उसका उड़ने का मासूम जुगाड़ देखने के बाद आपके चेहरा पर प्यारी सी स्माइल से खिल उठेगी.