भोपाल।हमारे धर्मग्रंथों के अनुसार भगवान भास्कर ही मात्र ऐसे देव हैं जो साक्षात दिखाई देते हैं. इनकी अराधना बिगड़े काम बनाती है. मान, सम्मान और यश की प्राप्ति होती है. 11 जून को इन्हीं सूर्य देव की पूजा अर्चना का लाभ उठाया जा सकता है क्योंकि इस दिन है करवीर व्रत.ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को करवीर व्रत मनाया जाता है। इस दिन सूर्योपासना के लिए विशेष उपयुक्त माना जाता है.
क्यों कहते हैं करवीर?
करवीर- कनेर को कहते हैं. तीन रंगों में इसके फूल होते हैं, लेकिन इस व्रत के दिन पीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है. शास्त्रों के आधार पर ही करवीर व्रत के दिन सूर्य की विशेष पूजा कनेर के फूल से की जाती है. इस दिन व्रत रखने से सभी संकटों से मुक्ति मिलती है और यश की भी प्राप्ति होती है. हिंदू धर्म में सूर्य देव को पंच देवों में से एक माना गया है. इस व्रत के करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत होती है.
समयानुसार अर्पण करें फूल
सूरज देव के निमित्त पूजन करना फलदायी होता है. शास्त्रानुसार इस व्रत को सावित्री, दमयंती, सत्याभामा, सरस्वती आदि ने किया था. भविष्य पुराण के अनुसार सूर्य भगवान को यदि आक (मदार) का फूल अर्पण किया जाए तो वो सोने की दस अशर्फियां चढ़ाने का फल देता है. भगवान आदित्य को चढ़ाने योग्य कुछ फलों का उल्लेख वीर मित्रोदय, पूजा प्रकाश (पृ 257) में है. रात्रि में कदम्ब के फूल और मुकुर को अर्पित किया जाता है और दिन में अन्य फूल चढ़ाने की परम्परा है. बेला दिन-रात दोनों में चढ़ाया जा सकता है. निषिद्ध फूल- गुंजा, धतूरा, अपराजिता, भटकटैया, तगर इत्यादि. इसके अलावा इस व्रत में कनेर के वृक्ष की भी पूजा की जाती है.