भोपाल। कर्नाटक के चुनाव में एमपी के नेताओं की मोदी भक्ति के नजारे हर दिन दिखाए दे रहे हैं. पीएम मोदी को नीलकंठ बताए जाने की तो जैसे होड़ मची है. कुछ दिनों पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को विषपान करने वाला नीलकंठ बताया था. अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पीएम मोदी को नीलकंठ की उपमा देते हुए कहा है कि ''पीएम मोदी ने भगवान शिव की तरह अपने कंठ में विपक्ष की गालियों को पीते हुए देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया है.''
कर्नाटक चुनाव में एमपी के नेताओं की मोदी भक्ति:स्टार प्रचारक की तरह कर्नाटक के चुनाव में पहुंचे एमपी के नेता शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जैसे होड़ मची है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान पीएम मोदी पर किए जा रहे कांग्रेस के हमलों को लेकर बयान दिया. सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ''पीएम मोदी ने क्या कहा...वो अगर कहते हैं कि मैं सांप हूं तो ये मत भूलना कि भगवान शिव के गर्दन पर नाग देवता विराजते हैं. भगवान शिव ने जैसे अपने कंठ में जहर पीकर एक नया अध्याय शुरु किया था, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन सारे विपक्षी दलों की गालियों को पी-पीकर देश को प्रगति और विकास के पथ पर ले जा रहे हैं.''