मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ होंगे कांग्रेस के मुख्य स्टार प्रचारक, 20 अक्टूबर तक जारी होगी लिस्ट - कमलनाथ को ही स्टार प्रचारक

कांग्रेस ने अभी तक अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी नहीं की है. कांग्रेस का कहना है कि 20 अक्टूबर तक यह सूची जारी होगी. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस मुख्य तौर पर कमलनाथ को ही स्टार प्रचारक के रूप में पेश करने जा रही है.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Oct 14, 2020, 3:49 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी नहीं की है. कांग्रेस का कहना है कि 20 अक्टूबर तक यह सूची जारी होगी. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस मुख्य तौर पर कमलनाथ को ही स्टार प्रचारक के रूप में पेश करने जा रही है.

कमलनाथ होंगे मुख्य स्टार प्रचारक

दरअसल,भारत निर्वाचन आयोग ने स्टार प्रचारकों की सूची जमा करने से संबंधित नियम परिवर्तित कर दिए हैं. अभी तक आयोग नामांकन दाखिल होने के आखिरी दिन तक सूची जमा करने के निर्देश देता था. लेकिन अब चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को 20 अक्टूबर तक अपनी सूची जमा करने के लिए कहा है. कांग्रेस भी स्टार प्रचारकों की सूची पर मंथन कर रही है और प्रदेश से सटे हुए राज्यों के कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को स्टार प्रचारक की सूची में स्थान दिया जा सकता है.

वहीं कांग्रेस की रणनीति यह है कि यह चुनाव कमलनाथ के चेहरे के ऊपर लड़ा जाए. क्योंकि जो सरकार गिराने का घटनाक्रम हुआ था. कमलनाथ की सरकार के साथ हुआ था, और कमलनाथ ने जो 15 महीने के कार्यकाल में कर्ज माफी, बिजली बिल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि बढ़ाना और कई कल्याणकारी काम किए थे. उसे चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा. कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को देनी होती है. यह पहले नामांकन की तारीख तक देना होता था. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने 20 अक्टूबर तक सूची जमा करने की बात कही है. स्टार प्रचारकों की सूची में एआईसीसी के नेता कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे. पहले स्टार प्रचारक की सूची में 40 नाम होते थे, लेकिन आयोग ने 30 नाम देने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details