भोपाल।कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को भोपाल में कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. ये रैली नए कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई. इस दौरान कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है. हमारी सरकार आते ही MSP पर कानून बनाया जाएगा. बता दें, पिछले 32 दिन से दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में भोपाल ने ये रैली निकाली.
MSP पर लाएंगे कानून
कमलनाथ ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी. इंदिरा गांधी ने कृषि उत्पादों का राष्ट्रीयकरण किया था. तब MSP और FCI बना. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है. जब कांग्रेस सरकार में आएगी, तो हम कानून लाएंगे और न्यूनतम समर्थ मूल्य (MSP) से कम पर खरीदने को अपराध बनाएंगे.'
पढ़ें-अरुण यादव के ट्रैक्टर पर कमलनाथ का मौन, बीजेपी ने फेंका गुटबाजी का पत्थर
जो किसान से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा
कमलनाथ ने कहा, 'मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि याद रखें, हमारे देश का सबसे बड़ा वर्ग किसान हैं. और आप जानते हैं न कि हमारे सबसे बड़े वर्ग किसान से जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा. तो किसान से मुकाबला करने वाली कोई शक्ति नहीं है. जो हमारी कृषि क्षेत्र, कृषि परिवार और किसानों से मुकाबला कर सके.'
जो किसान से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा एतिहासिक दिन है ये
कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस का स्थापना दिवस और सेवा दल की स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भी कमलनाथ शामिल हुए. स्थापना दिवस को लेकर उन्होंने कहा कि'आज पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. आज के दिन ही कांग्रेस की स्थापना हुई थी.' उन्होंने कहा कि 'सेवा दल की बहुत सी पार्टियां राष्ट्रवाद की बात करती हैं. आज पीएम और सीएम को राष्ट्रवाद की बात कहते सुनते हैं, लेकिन उनके पास एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं है. अगर एक भी सेनानी हों, तो वह बताएं. देश की आजादी के हाथ में सिर्फ कांग्रेस जनों का ही नाम है. इतिहास के पन्नों में उनकी देशभक्ति आज भी दर्ज है.'
पढ़ें-स्थापना दिवस : 15 जनवरी से किसान संघर्ष यात्रा निकालेगी कांग्रेस
बीजेपी पर साधा निशाना
कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैंने पहला इलेक्शन लड़ा था, तब बीजेपी का जन्म भी नहीं हुआ था. अब ये राष्ट्रवाद की बड़-बड़ी बातें करते हैं. नौजवानों सच्चाई का साथ दो. हमें हिंसा नहीं चाहिए. न्याय चाहिए. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने किसान आंदोलन पर भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि लाखों किसान आंदोलन कर रहे हैं, क्या वे मूर्ख हैं? किसानों को बंधुआ बनाने की कोशिश की जा रही है.