मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड में बदलने से नेताओं का घुट रहा दम: कृषि मंत्री

कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस अब कमल नाथ की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदल चुकी है. जिससे कांग्रेस में नेताओं और विधायकों का दम घुट रहा है.

kamal-patel
कमल पटेल

By

Published : Oct 27, 2020, 6:05 PM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस अब कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदल चुकी है. जिससे कांग्रेस में नेताओं और विधायकों का दम घुट रहा है. इसलिए वो पार्टी छोड़ रहे हैं. कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों को कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेताओं द्वारा बिकाउ कहा जा रहा है. कांग्रेस के इन आरोपों का मंत्री कमल पटेल ने जवाब देते हुए कहा है कि कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड बनी कांग्रेस में नेताओं का दम घुट रहा है, इसलिए वो पार्टी छोड़ रहे हैं.

कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ को इसकी भनक पहले ही लग चुकी थी, इसलिए वह सदन में भी 35 करोड़ के ऑफर मिलने की बात कहकर दावा करने लगे थे कि उनके विधायक बिकाऊ नहीं हैं. लेकिन इसके बाद भी वह अपने विधायकों को रोक नहीं पाए, इसलिये अब उन्हें बिकाऊ कहना शुरू कर दिया.

पढ़ें:बीजेपी में जल्द शामिल होंगे बंडा विधायक तरवर सिंह: लोधी समाज के अध्यक्ष का दावा

कमल पटेल ने सवाल किया है कि कमलनाथ क्या यह कहना चाहते हैं कि पूरी कांग्रेस बिकाऊ है. वह अपनी पार्टी का अपमान कर रहे हैं. वास्तविकता यह है कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं बचा है. कांग्रेस उद्योगपति कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड बनकर रह गई है. इससे वहां जनप्रतिनिधियों का दम घुटने लगा और उन्होंने भाजपा का दामन थामा.

कमल पटेल ने कहा है कि कांग्रेस अब पूरी तरह खत्म हो गई है. कांग्रेस के नेताओं को भी पता चल गया है कि प्रदेश में बीजेपी का ही भविष्य है. कमलनाथ और कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों को ठगा है, कर्ज माफ नहीं करने से डिफॉल्टर हुए किसानों को संकट का सामना करना पड़ा, आम मतदाता के लिए कांग्रेस को अब सबक सिखाने का समय आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details