मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में संशोधन पर भड़के कमलनाथ, शिवराज सरकार पर लगाया ये आरोप - Covid 19 Yoddha Kalyan Yojana

मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में संशोधन किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने का काम कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

former chief minister kamal nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Sep 23, 2020, 6:55 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में संशोधन किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना योद्धा बड़ी संख्या में फील्ड में जुटकर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा की तरह रात-दिन काम कर रहे हैं, लेकिन शिवराज सरकार संशोधन कर कोरोना वॉरियर्स को निराश करने का काम कर रही है. मध्यप्रदेश में कोरोना वारियर्स के लिये बनी कोविड-19 कल्याण योद्धा कल्याण योजना में बदलाव करने से शामिल सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.

प्रदेश में शिवराज सरकार में कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, वो भी ऐसे समय जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि ऐसे संशोधन को तत्काल निरस्त किया जाए.

पूर्व सीएम ने टवीट कर कहा कि इस कोरोना महामारी में डॉक्टर्स, नर्स, विशेषज्ञ, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मी, पेरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा की तरह रात-दिन काम कर रहे हैं, लेकिन अब इसमें पूर्व से शामिल सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.

एक तरफ देश के अन्य राज्य कोरोना योद्धाओं को निरंतर प्रोत्साहित करने को लेकर काम कर रहे हैं. उनके लिये कई प्रावधान कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश में शिवराज सरकार में कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, वो भी ऐसे समय जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों भयावह होते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details