भोपाल।मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में संशोधन किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना योद्धा बड़ी संख्या में फील्ड में जुटकर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा की तरह रात-दिन काम कर रहे हैं, लेकिन शिवराज सरकार संशोधन कर कोरोना वॉरियर्स को निराश करने का काम कर रही है. मध्यप्रदेश में कोरोना वारियर्स के लिये बनी कोविड-19 कल्याण योद्धा कल्याण योजना में बदलाव करने से शामिल सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
प्रदेश में शिवराज सरकार में कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, वो भी ऐसे समय जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि ऐसे संशोधन को तत्काल निरस्त किया जाए.