भोपाल। मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली लोन सुविधा को बंद कर दिया गया है. जिसपर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को युवा और रोजगार विरोधी बताया हैं.
कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा निशाना
लोन योजना बंद करने पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, 'शिवराज किसान विरोधी के साथ युवा और रोजगार विरोधी भी'
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने स्वरोजगार और कृषक उद्घमी योजना के तहत बेरजोगारों को मिलने वाले लोन पर रोक लगा दी है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि शिवराज सरकार किसान विरोधी होने के साथ-साथ युवा और रोजगार विरोधी भी है.
शिवराज-कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज सरकार किसान विरोधी होने के साथ-साथ युवा और रोजगार विरोधी भी है. अपने 15 वर्ष के शासनकाल में भी युवाओं को रोजगार देने को लेकर कुछ नहीं किया और वर्तमान सरकार में भी रोजगार वाली योजनाओं को बंद कर रही.