मंडला।मध्यप्रदेश के मंडला जिले में शुक्रवार- शनिवार की रात NSUI पदाधिकारी सोनू करोचिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस पूरी घटना की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कड़ी निंदा की है. पूर्व सीएम ने ट्वीट करके हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, 'मंडला में हत्यारों को राजनीतिक संरक्षण की बात भी सामने आई है', उन्होंने मांग की है कि, सभी आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
NSUI पदाधिकारी हत्या मामला: कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर साथा निशाना, लगाए गंभीर आरोप - मंडला जिला प्रशासन
NSUI पदाधिकारी सोनू करोचिया की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, कांग्रेस के लोगों पर इस तरह के हमलों की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
इतना ही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके बीजेपी पर भी हमला बोला है कि ''बीजेपी सरकार में निरंतर कांग्रेस के लोगों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. पहले हमारे विधायक शशांक भार्गव के घर पर हमला और अब हमारे एनएसयूआई के पदाधिकारी की हत्या, इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को समझा जा सकता है''. कमलनाथ ने कहा कि, कांग्रेस के लोगों पर इस तरह के हमलों की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. सरकार इसकी रोकथाम के लिये कड़े कदम उठाए अन्यथा कांग्रेस सड़क पर आकर इसका विरोध करेंगी.
बता दे कि, महाराजपुर थाना क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे हैप्पी यादव और उसके साथियों ने सोनू करोचिया की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक हैप्पी यादव और सोनू के बीच काफी लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. 10 दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुई थी, जिसके बाद से ही हैप्पी यादव और उसके साथी मौके की तलाश में थे. आरोपी हैप्पी यादव भी राजनीतिक दल का सदस्य बताया जा रहा है. मुख्य आरोपी और उसके साथी फिलहाल फरार हैं.