भोपाल।विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस प्रकोष्ठ के जरिए मैदानी स्तर पर नए लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ने में लग गई है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के करीब 45 विभागों और प्रकोष्ठ के प्रमुखों को साफ तौर पर कहा कि अब वे इलेक्शन मोड में आ जाएं और अगले 18 महीने का पूरा प्लान बनाकर एक्शन मे लाएं. प्रदेश कांग्रेस में प्रकोष्ठ का गठन कर उनमें नियुक्तियां की जा रही हैं. (mp assembly election 2023)
45 विभाग व प्रकोष्ठ कर रहे काम
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले दो महीनों में करीब 2000 कांग्रेस जनों को विभिन्न प्रकोष्ठ में नियुक्ति कर उन्हें मैदानी स्तर पर काम करने को कहा गया है. कांग्रेस में इस समय 45 विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी काम कर रहे हैं. अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी प्रकोष्ठ के साथ ही हाल ही में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, सफाई कामगार प्रकोष्ठ, परिवहन प्रकोष्ठ, खेल एवं खिलाड़ी प्रकोष्ठ, मछुआ कांग्रेस प्रकोष्ठ, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ, मानव अधिकार विभाग, इंटक प्रकोष्ठ बनाए गए हैं. इन सभी प्रकोष्ठ में पदाधिकारियों की नियुक्तियां बड़ी संख्या में की गई हैं. (kamalnath strategy on mp election 2023)
18 महीने का बनेगा प्लान
कमलनाथ ने सोमवार को अपने बंगले पर प्रदेश भर के कांग्रेस में नियुक्त प्रकोष्ठ प्रमुखों और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. बैठक में कमलनाथ ने कहा कि जब तक संगठन नहीं होगा, तो मुश्किल होगी. सभी प्रकोष्ठ को अगले 18 महीने का प्रोग्राम बना कर रिपोर्ट देनी चाहिए. मैदान में प्रकोष्ठ के काम भी दिखने चाहिए. प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिला कांग्रेस कमेटियों के साथ मिलकर काम करें. 31 मार्च तक सदस्यता अभियान के जरिए अधिक से अधिक नए लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ने का काम किया जाना चाहिए. (congress meeting in bhopal)