भोपाल। प्रदेश सरकार की कानून या योजनाओं में जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सीएम कमलनाथ जल्द ही 'मेरा मध्य प्रदेश' (माय एमपी) पोर्टल लॉन्च करने जा रही है. इसकी शुरुआत 'राइट टू स्टूडेंट' कानून से होगी. इस कानून का उद्देश्य स्कूल-कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है.
प्रदेश में कमलनाथ सरकार के द्वारा पिछले सालभर में कई तरह के नवाचार किए गए हैं. जिसके तहत कई योजनाओं को भी लागू किया गया है. वहीं अब सरकार कानून या योजना बनाने से पहले सरकार जनता से भी फीडबैक लेने की योजना बना रही है, ताकि किसी भी कानून या योजना को लागू करने में जनता के जनमत का भी ध्यान रखा जा सके. जिससे नई लीडरशिप को भी प्रदेश में तैयार किया जा सकता है. 'मेरा मध्य प्रदेश' पोर्टल पर लोग घर बैठे ही सरकार को अपने सुझाव दे सकेंगे. इसके माध्यम से राज्य सरकार आगे का निर्णय करेगी. इसके अलावा इस नवाचार से प्रतिभाशाली युवाओं के लिए एक मंच भी निर्मित किया जा सकेगा.