मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने की बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग - पूर्व सीएम कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग की है.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Mar 10, 2021, 1:48 AM IST

भोपाल। प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए कभी भी तरीखों का ऐलान हो सकता है. वहीं कांग्रेस लगातार बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही है. अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है. जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ ने मांग की है कि नगरीय निकाय चुनाव सहित आम पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से कराएं जाएं.

कांग्रेस ने फिर उठाए EVM पर सवाल, बैलेट पेपर से स्थानीय निकाय चुनाव कराने की मांग

बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

कमलनाथ ने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर से मांग की है कि स्थानीय निकायों और पंचायत चुनाव के लिए राज्यव्यापी आम चुनाव होते हैं. पत्र के जरिए कमलनाथ ने चुनाव आयोग से बैलेट पर से चुनाव कराए जाने की मांग की है. कमलनाथ का कहना है की इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, कि अमेरिका, इंग्लैंड, इटली और जर्मनी सहित अधिकांश विकसित देशों ने ईवीएम के उपयोग को रोक दिया है. प्रौद्योगिकी और नवाचार होने के बावजूद, कोई भी प्रमुख विकसित देश चुनाव कराने के लिए ईवीएम पर निर्भर नहीं है. वास्तव में, जर्मनी में संघीय संवैधानिक न्यायालय ने इस आधार पर ईवीएम के उपयोग पर रोक लगा दी है कि ईवीएम चुनाव की पारदर्शिता के संवैधानिक सिद्धांत पर खरा नहीं उतर रहा, जिसके लिए आवश्यक प्रक्रियाओं के माध्यम से संभावित हेर-फेर या त्रुटि के खिलाफ मतदान मशीनों को सुरक्षित रखा जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details