भोपाल।कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था और केंद्र सरकार द्वारा हाल ही के बजट में की गई कटौती के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ मशहूर अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया की मदद लेने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ के निमंत्रण पर अहलूवालिया मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वे प्रदेश के आला अधिकारियों को जहां प्रदेश की माली हालत सुधारने के लिए टिप्स देंगे तो वहीं प्रदेश के विकास का रोड मैप भी तैयार करेंगे.
मोंटेक सिंह अहलूवालिया देंगे आर्थिक विकास के लिए टिप्स कमलनाथ सरकार अपना आगामी बजट कैसे तैयार करें इसके लिए मोंटेक सिंह अहलूवालिया अधिकारियों का मार्गदर्शन भी करेंगे. वहीं अब इस मामले में भी सियासत शुरू हो गई है. मोंटेक सिंह अहलूवालिया मध्यप्रदेश के प्राकृतिक और अन्य संसाधनों का कैसे उपयोग किया जाए और उसके जरिए कैसे विकास का रोडमैप तैयार किया जाए,इसके लिए भी कमलनाथ सरकार को सलाह देंगे.
कमलनाथ सरकार चाह रही है कि मध्यप्रदेश के लिए जीएसटी के बाद लॉजिस्टिक हब के तौर पर तैयार किया जाए तो इस मामले में मोंटेक सिंह अहलूवालिया पॉलिसी तैयार करने में भी मदद करेंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के विकास का एक ऐसा रोडमैप तैयार हो, जिसमें जनता पर कम से कम बोझ आए और रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां तेज हो.
प्रदेश की इकॉनमी को बूस्ट अप करने के लिए उद्योग, रोजगार और सर्विस सेक्टर का मॉडल नए सिरे से तैयार किया जाए. प्रदेश के किसानों को घाटे की खेती से बाहर निकालने के लिए भी मोंटेक सिंह अहलूवालिया से टिप्स लिए जाएंगे.
एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि मोंटेक सिंह अहलूवालिया देश की योजनाओं को लेकर, योजनाओं को बनाने से लेकर योजनाओं के लिए संसाधनों के युक्तिकरण का करीब 15 से 20 साल का अनुभव रखते हैं.उन्होंने देश को एक से बढ़कर एक योजनाएं दी हैं और बजट की व्यवस्था भी की है, उनके लिए संसाधन जुटाए हैं. पूरे देश के जो राज्य हैं, उनके प्रति न्याय संगत व्यवहार करके उन्होंने देश की तरक्की को अंजाम दिया है.
एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि आज परिस्थितियां ऐसी हैं कि मध्यप्रदेश को संसाधनों से वंचित किया जा रहा है. केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के हक में कटौती कर रही है. ऐसे समय में मोंटेक सिंह अहलूवालिया जैसे बुद्धिमान लोगों का मार्गदर्शन और सहयोग लिया जा रहा है. तभी हम इन परिस्थितियों से बाहर निकलेंगे. प्रदेश के हित में ये फैसले लिए गए हैं.
मध्य प्रदेश सरकार की इस पहल पर एमपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार को बधाई. उसने पिछले एक साल में तबादले, खनन में भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाए हैं. ये वही अहलूवालिया है, जो मनमोहन सरकार में योजना आयोग के उपाध्यक्ष और आर्थिक सलाहकार के तौर पर काम करते थे. उसी सरकार ने इस देश में अभी तक के A से लेकर Z तक के हजारों घोटालों के रिकॉर्ड बनाए हैं. नए घोटालों का मध्य प्रदेश में भी रिकॉर्ड बनाएंगें. मध्यप्रदेश में उनका स्वागत है.