मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला की घटना पर कमलनाथ ने किया ट्वीट, कहा- प्रदेश में फिर आ गया है जंगलराज

मंडला में पारिवारिक विवाद में 7 लोगों की हत्या के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मंडला के मनेरी गांव में हत्याकांड की खबर बेहद दुःखद व निंदनीय है. इधर कांग्रेस नेता ओमकार सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की है.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Jul 15, 2020, 9:28 PM IST

भोपाल।गुना में दलित किसान दंपति के साथ पुलिस की बर्बरता का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि, मंडला में पारिवारिक विवाद में 7 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. इस तरह की घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि प्रदेश में फिर जंगलराज आ गया है, अपराधियों में कानून का खौफ खत्म हो गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रदेश के मंडला के मनेरी गांव में हुए वीभत्स हत्याकांड की खबर बेहद दुःखद व निंदनीय है. आखिर प्रदेश को क्या हो गया है ? प्रतिदिन हत्या, लूट, दुष्कर्म, चोरी, अपराध की घटनाएं घटित हो रही हैं. जिम्मेदार सिर्फ बंद कमरों में बैठकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की औपचारिकता कर रहे हैं. इधर कांग्रेस नेता ओमकार सिंह ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की है.

वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि मंडला में 7 लोगों की हत्या निर्मम हत्या की कांग्रेस घोर निंदा करती है. मंडला में दो परिवारों के बीच विवाद में सात लोगों की मौत हो जाती है और पुलिस प्रशासन का अता-पता नहीं चलता है. मध्यप्रदेश में जंगलराज आ गया है और कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है.

अजय सिंह यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details