मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुधवार को कमलनाथ कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बुधवार को कमलनाथ कैबिनेट की बैठक होनी है. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. क्या हैं अहम प्रस्ताव, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

बुधवार को कमलनाथ कैबिनेट की बैठक
बुधवार को कमलनाथ कैबिनेट की बैठक

By

Published : Nov 26, 2019, 10:16 PM IST

भोपाल।कमलनाथ कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी. इस बैठक के एजेंडे में करीब 15 प्रस्तावों को शामिल किया गया है. जिस पर कैबिनेट की बैठक में विचार किया जाएगा. बैठक में राज्य की नई हेल्थ केयर पॉलिसी पर भी मुहर लग सकती है. इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 भी अनुमोदन के लिए लया जा सकता है.

मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 16 के अंतर्गत प्रकाशित अधिसूचना में संशोधन पर भी कैबिनेट में विचार किया जाएगा. कैबिनेट की बैठक में हिंदुस्तान कोको कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड को औद्योगिक क्षेत्र बाबई में भूमि आवंटन पर देय राशि विलंब से जमा कराने के कारण ब्याज की राशि से मुक्त करने के संबंध पर भी विचार होगा.

इसी तरह आदिम जाति कल्याण विभाग में विभागीय 123 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों के संचालन के अधिकार मध्य प्रदेश स्पेशल एंड रेजिडेंशियल अकादमी सोसाइटी को सौंपे जाने पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग प्रदेश की आदिवासी विकास खंडों में संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए, चिकित्सा प्रोत्साहन योजना लागू करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details