मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसल बीमा राशि पर बोले कमलनाथ, 'हमने प्रिमियम दिया, बीजेपी कलाकारी कर रही'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फसल बीमा योजना की राशि वितरित कर रहे हैं. जिस पर पूर्व सीएम कमलनथ ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को प्रिमियम दिया था. लेकिन बीजेपी इस मामले में कलाकारी कर रही है.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Sep 18, 2020, 2:54 PM IST

भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को फसल बीमा राशि बांटी है. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार कलाकारी कर रही है. किसानों की फसल बीमा का प्रिमियम तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भरा है. उन्होनें कहा कि, मुख्यमंत्री स्वीकार करें कि, फसल बीमा का प्रिमियम कांग्रेस सरकार ने दिया था.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज फसल बीमा की 4 हजार 488 करोड़ की राशि एक क्लिक पर किसानों के खातों में डालने जा रहे हैं. इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने फसल बीमा योजना को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि, बीजेपी सरकार कलाकारी कर रही है. फसल बीमा का प्रिमियम कांग्रेस सरकार ने भरा था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह बात माननी चाहिए.

कमलनाथ ने कहा कि उन्हें ताज्जुब होता है कि मुख्यमंत्री अपना कद भूलकर झूठ बोलने लगते हैं. आज मुंह चलाने की राजनीति बहुत हो गई है. लेकिन प्रदेश को सुरक्षित रखना जरूरी है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसान कर्जमाफी के सवाल पर कहा कि, किसान कर्जमाफी में जिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. वो किसान पात्र नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details