भोपाल/दिल्ली।मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी जगह मिली है. जिसपर उन्होंने खुशी जताई है. मीडिया से बातचीत में सिंधिया ने कहा कि यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा जताते हुए सौंपी है, इसे वह पूरी शिद्दत से निभाएंगे. अपने पूर्व अनुभव का हवाला देते हुए सिंधिया ने आगे कहा कि पिछले 20 सालों में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उन्होंने पूरे मन से निभाया, आगे भी वह ऐसा ही करेंगे.
Modi Cabinet Expansion : 43 मंत्रियों ने ली शपथ, पीएम बोले- समृद्ध भारत के लिए करेंगे काम
सिंधिया ने कहां से प्राप्त की शिक्षा -दीक्षा
ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रारंभिक शिक्षा कैंपिनय स्कूल और देहरादून स्थित दून स्कूल से हुई. 1993 में इन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बीए किया तो वहीं 2001 में इन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमए किया.
यह भी कोई छुपी हुई बात नहीं कि भले ही मध्य-प्रदेश में बीजेपी की सरकार रही हो लेकिन ग्वालियर चंबल-अंचल में सिंधिया को सीधी टक्कर देना किसी के बूते की बात नहीं रही.
संक्षेप में राजनैतिक सफर
30 सितम्बर 2001 को पिता माधवराव सिंधिया की हवाई दुर्घटना में मौत के बाद 18 दिसम्बर को ज्योतिरादित्य राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए.
24 फरवरी 2002 को पिता की गुना सीट से चुनाव लड़कर 4 लाख पचास हजार के मार्जिन से थम्पिंग विक्ट्री हासिल की औल सांसद बने.