भोपाल। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की भीड़ के हमले में हुई मौत के विरोध में आज देशभर में जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स भी हड़ताल पर चले गए हैं.
हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, कर रहे हैं सुरक्षित वातावरण की मांग
सुरक्षित वातावरण की मांग को लेकर भोपाल के हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स भी हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि जब तक अस्पतालों में उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाएगी वो हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.
जूनियर डॉक्टर्स ने बताया कि अगर डॉक्टर को ही भयमुक्त माहौल नहीं मिलेगा तो वो ठीक से काम कैसे करेगा. डॉक्टर्स की सरकार से मांग है कि अस्पतालों में पुलिस बल लगाया जाए ताकि वो भयमुक्त माहौल में काम कर सकें. उनका कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षित वातावरण और प्रॉटेशन एक्ट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तब तक वो हड़ताल पर रहेंगे.
बता दें, पश्चिम बंगाल में एक 87 साल के बुजुर्ग की मौत पर उसके परिजनों ने भीड़ इकट्ठा कर ऑन ड्यूटी डॉक्टर्स पर हमला कर दिया था. गौरतलब है कि हमीदिया अस्पताल में भी आए दिन जूनियर डॉक्टर्स के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. इसी से परेशान होकर यहां के डॉक्टर्स भी हड़ताल पर चले गए हैं.