मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का शिवराज सरकार पर बड़ा आरोपः कहा- बीमा कंपनियों की कर रही दलाली - CM Shivraj Singh

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर दलाली के आरोप लगाए और सीएम शिवराज को कमजोर मुख्यमंत्री बताया. साथ ही उमा भारती के शराबबंदी और नरोत्तम मिश्रा के हालिया बयानों पर चुटकी भी ली. (Jitu Patwari on CM Shivraj Singh)

Jitu Patwari on CM Shivraj Singh
कांग्रेस का शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप

By

Published : Feb 23, 2022, 3:28 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर दलाली करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि यह विज्ञापनों की सरकार बीमा कंपनियों की दलाली करती है. पटवारी ने कहा कि आज का मुख्यमंत्री कमजोर है, इसी कारण प्रदेश में अव्यवस्था के हालात बन रहे हैं. पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि उमा भारती की बात पर अब वजन नहीं रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के 30% किसानों को ही बीमा राशि मिली है. संसद में कृषि विभाग की स्थाई समिति ने जो रिपोर्ट पेश की है उसके तहत मध्यप्रदेश में किसानों को लूटा जा रहा है. मध्यप्रदेश में बीमा कंपनी और सरकार के नुमाइंदे मिलकर किसानों को लूट रहे हैं.

कांग्रेस का शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप

वर्तमान मुख्यमंत्री कमजोर- पटवारी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनने का आशीर्वाद मिलने के सवाल पर पटवारी ने कहा कि बार-बार मध्यप्रदेश में नया मुख्यमंत्री बनने की जो खबरें आती हैं इससे स्पष्ट हो गया है कि मध्य प्रदेश का वर्तमान मुख्यमंत्री कमजोर है. शिवराज सिंह चौहान कमजोर मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश के हितों के साथ कुठाराघात होगा, अवस्थाएं हो रही है. पटवारी ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान से कहना चाहता हूं कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहें.

बिजली महंगी नहीं होनी चाहिए
जीतू पटवारी ने कहा बिजली उत्पादन में घोटाला हो रहा है. कोयला को लेकर भी घोटाले की खबरें आ रही हैं. मध्यप्रदेश में बिजली के दाम नहीं बढ़ने चाहिए. पटवारी ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग किसी की नहीं सुनता, जब उसे रेट बढ़ाने होते हैं तो किसी की आपत्ति नहीं सुनी जाती. कांग्रेस बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर लगातार आपत्तियां दर्ज कराते रहे हैं.

मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर उमा भारती सक्रिय होने के दे रही हैं संकेत, पढ़िए कैसे...

उमा भारती की बात में वजन नहीं रहा
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की शराबबंदी को लेकर दिए गए बयानों पर जीतू पटवारी ने कहा कि उमा भारती की बात में अब इतनी ताकत बची नहीं है. वह कोई बात याद ही नहीं रखती हैं. शराबबंदी की बात करती हैं, लेकिन उनकी पार्टी के लोग ही उनकी आलोचना करते हैं. वह अच्छी और सच्ची नेता हैं तो नई शराब दुकानों को लेकर एक भी शब्द क्यों नहीं बोला.

नरोत्तम मिश्रा पर तंज
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कमलनाथ पर दिए बयान पर जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा जीत पाएंगे कि नहीं यह सवाल है. 2018 में मध्यप्रदेश की चुनी हुई सरकार को शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा ने मिलकर लूटा है. पूर्व मंत्री पटवारी ने कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details