भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर दलाली करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि यह विज्ञापनों की सरकार बीमा कंपनियों की दलाली करती है. पटवारी ने कहा कि आज का मुख्यमंत्री कमजोर है, इसी कारण प्रदेश में अव्यवस्था के हालात बन रहे हैं. पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि उमा भारती की बात पर अब वजन नहीं रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के 30% किसानों को ही बीमा राशि मिली है. संसद में कृषि विभाग की स्थाई समिति ने जो रिपोर्ट पेश की है उसके तहत मध्यप्रदेश में किसानों को लूटा जा रहा है. मध्यप्रदेश में बीमा कंपनी और सरकार के नुमाइंदे मिलकर किसानों को लूट रहे हैं.
वर्तमान मुख्यमंत्री कमजोर- पटवारी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनने का आशीर्वाद मिलने के सवाल पर पटवारी ने कहा कि बार-बार मध्यप्रदेश में नया मुख्यमंत्री बनने की जो खबरें आती हैं इससे स्पष्ट हो गया है कि मध्य प्रदेश का वर्तमान मुख्यमंत्री कमजोर है. शिवराज सिंह चौहान कमजोर मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश के हितों के साथ कुठाराघात होगा, अवस्थाएं हो रही है. पटवारी ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान से कहना चाहता हूं कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहें.
बिजली महंगी नहीं होनी चाहिए
जीतू पटवारी ने कहा बिजली उत्पादन में घोटाला हो रहा है. कोयला को लेकर भी घोटाले की खबरें आ रही हैं. मध्यप्रदेश में बिजली के दाम नहीं बढ़ने चाहिए. पटवारी ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग किसी की नहीं सुनता, जब उसे रेट बढ़ाने होते हैं तो किसी की आपत्ति नहीं सुनी जाती. कांग्रेस बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर लगातार आपत्तियां दर्ज कराते रहे हैं.