भोपाल। चुनाव प्रचार के दौरान अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के काफिले पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसे भाजपा की बौखलाहट बताया है. कांग्रेस का कहना है कि, 'कमलनाथ की सभा में हजारों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं और बीजेपी को हार निश्चित दिख रही है. इसलिए बीजेपी बौखलाहट में ये काम कर रही है'. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रशासन पर भाजपा के नौकरों की तरह काम करने का आरोप लगाया है. वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें:विदेशियों ने कांग्रेस की स्थापना लोकतंत्र को खत्म करने के लिए किया था: नरोत्तम मिश्रा
एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ के काफिले पर हुए हमले कर कहा कि, 'हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जहां भी जा रहे हैं, वहां हजारों की संख्या में लोग उनको सुनने के लिए उमड़ रहे हैं. इन्हीं स्थितियों के चलते अनूपपुर में जब कमलनाथ का काफिला भाजपा कार्यालय के सामने से गुजर रहा था. वहां मौजूद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के काफिले पर पथराव किया. यह सीधे तौर पर भाजपा की बौखलाहट है. भाजपा को अपने सामने हार नजर आ रही है, इसलिए भाजपा बौखला रही है'. उन्होंने कहा कि, 'प्रशासन सब कुछ देख रहा है, लेकिन भाजपा के नौकरों की तरह काम कर रहा है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन और आयोग को ध्यान देना चाहिए'.
ये भी पढ़ें:अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को BJYM कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंड़े
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस घटना के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि, 'कुछ दिनों पहले ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि, 'टूट पड़ो' और ये उसी का असर है कि, कार्यकर्ता हमारे प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर इस तरह से हमला कर रहे हैं.