भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सुमावली में दिए गए बयान को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा हमला बोला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सुमावली में बीजेपी प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'मैंने एदल सिंह कंसाना से कहा, इधर आ, सरकार गिरा. हम तुझे इससे बड़ा पद देंगे'. शिवराज सिंह के इस बयान पर जीतू पटवारी ने कहा है कि, एक तरफ शिवराज सिंह कहते हैं कि, 'जिस सरकार का बहुमत ना हो, उसे मैं चिमटी से भी ना पकड़ू और दूसरी तरफ इस तरह के बयान दे रहे हैं'. वहीं मीडिया के संदर्भ में कमलनाथ की भी आलोचना कर रहे हैं, जो निराधार है. उन्होंने कहा कि, 'भाजपा ने जो षड्यंत्र रचा है, उसे वोट के तमाचे पड़ेंगे'.
ये भी पढ़ें:मीडिया कर्मियों से बोले पूर्व सीएम कमलनाथ, 'मैं आपसे दूर रहता हूं, शिवराज नहीं कि घर तक पहुंच जाऊं'
मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि, चुनाव जैसे-जैसे तेज हुआ, प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू किए और बीजेपी ने लिस्ट जारी करने के बाद जब अपनी बातें जनता के बीच ले जाना शुरू किया, तो झूठ की पराकाष्ठा की स्पष्ट भावना बनने लगी. पटवारी ने कहा कि, 'मैं मानता हूं कि, जिन मुद्दों पर सरकार गिराई, जिन मुद्दों पर विधायक खरीदे, जिन मुद्दों पर खरीद-फरोख्त हुई, वो चाहे ज्योतिरादित्य सिंधिया हों या शिवराज सिंह चौहान हों या बीजेपी का कोई और नेता हो, अब सब बात अलग- अलग तरीके से करते हैं, जिससे जनता के बीच में बातें बनती हैं'.