मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी के बिगड़े बोल, सीएम शिवराज को बताया अहंकारी, कहा- इनमें रावण घुस गया है

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज की तुलना रावण से कर दी है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान में अहंकार आ गया है.

jeetu patwari
जीतू पटवारी प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jan 20, 2022, 3:50 PM IST

भोपाल।पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक विवादित (jeetu patwari statement on cm shivraj in bhopal) बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रावण की संज्ञा दी है. पटवारी ने कहा सीएम शिवराज के अंदर रावण घुस गया है, जिसके चलते उनमें अहंकार (cm shivraj compared with ravan in mp) आ गया है. पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सीएम शिवराज द्वारा मिलने का समय नहीं दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही.

शराब को लेकर कसा तंज
जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की नई शराब नीति पर तंज कसते हुए कहा कि 'घर-घर दारू,घर-घर बार, मदिरा प्रेमी शिवराज सरकार'. प्रभारी ने कहा कि शराबबंदी को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस जन जागरण अभियान (liquor ban in mp) चलाएगी. पटवारी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में शराब को लेकर सर्वे कराया है. जनता और शराब पीने वाले अब नहीं चाहते कि मध्यप्रदेश में इस तरह से शराब बिक्री हो. मध्यप्रदेश में सब कुछ महंगा हो गया है. शराब सस्ती हो गई है. कांग्रेस शराब नीति का विरोध करती है.

'उमा भारती निकाले रथयात्रा, हम देंगे रथ'
पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कि शराबबंदी अभियान (uma bharti liquor ban campaign in mp) से पीछे हटने पर कहा कि उमा भारती फायर ब्रांड नेता मानी जाती हैं. शराबबंदी को लेकर अभियान शुरू करने वाली थीं, लेकिन अब एकांतवास पर चली गई हैं. पटवारी ने कहा कि यदि उमा शराबबंदी को लेकर रथ यात्रा निकालना चाहती हैं, तो कांग्रेस उन्हें रथ भी देगी और उनका साथ भी देगी.

'अंतिम पारी खेल रहे सीएम शिवराज'
पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज अंतिम पारी खेल रहे हैं. उन्होंने 20 साल में अपने प्रदेश को नर्सरी प्रदेश बना दिया है. प्रदेश में 3500 शराब की नई दुकानें खोल दी गई हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज जनता से किस बात का बदला ले रहे हैं. शिवराज ने प्रदेश को कर्ज वाला प्रदेश बना दिया है. मध्य प्रदेश सरकार पर 2 लाख 85 हजार करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है. प्रदेश सरकार को केंद्र से जीएसटी का पैसा मांगना चाहिए.

गृहमंत्री बोले रतलाम के सुराणा को 'कैराना' बनाने की साजिश नहीं होगी सफल, हिंदुओं ने पलायन की दी है चेतावनी

पंचायत चुनाव को पेचीदगियों में फंसाया
पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव (mp panchayat election 2022) से लगातार बचना चाह रही है. उसने पंचायत चुनाव को कानूनी पेचों में फंसा दिया है. उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण और परिसीमन को लेकर भी सरकार की नीति साफ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details