भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर प्रदेश सरकार सफाई-व्यवस्था में और सुधार लाना चाहती है, ताकि सर्वेक्षण में प्रदेश के अन्य शहरों का नाम भी शामिल हो सकें. इसी को देखते हुए मंत्रालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 378 नगरीय निकायों की समीक्षा की है. साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं.
अधिकारियों की बैठक लेते मंत्री जयवर्धन सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई गई है, जो केवल एयर कंडीशनर ऑफिस में बैठकर छोटे कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते रहते हैं. अब उन्हें भी फील्ड पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों से साफ कह दिया कि सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुबह 6 बजे से फील्ड में निकलें और साफ-सफाई की मॉनिटरिंग करें, क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश को नंबर वन बनाना है. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत जल्द करवाएं. उन्होंने कहा कि खराब सड़कों से शहर की छवि खराब होती है.
नगर निगम आयुक्त और सीएमओ को मंत्री जयवर्धन ने दिए जरूरी निर्देश जयवर्धन सिंह ने कहा कि शहर में स्थित वॉटर बॉडी की सफाई करवाएं. इससे जल जनित रोगों से छुटकारा मिलने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में नम्बर भी बढ़ेंगे. प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने कहा कि नगरीय निकाय 7 स्टार रेटिंग का लक्ष्य तय करें. संजय दुबे ने कहा कि वे सुबह किसी भी समय वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अधिकारियों की लोकेशन ले सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.