मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान से खुफिया जानकारी साझा करने वाला जवान भेजा गया जेल, 15 दिन की न्यायिक रिमांड - न्यायिक रिमांड

भोपाल जिला एवं सत्र न्यायालय ने पाकिस्तानी महिला को खुफिया जानकारी देने वाले सेना के जवान को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.

कोर्ट ने सेना के जवान को भेजा न्यायिक रिमांड पर

By

Published : May 27, 2019, 9:46 AM IST

भोपाल| जिला एवं सत्र न्यायालय ने सेना के जवान अविनाश कुमार को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. अविनाश पर पाकिस्तानी महिला को सेना की खुफिया जानकारी देने का आरोप है.

बता दें कि अविनाश कुमार को महू से गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे 26 मई तक के लिए ATS को रिमांड पर दिया गया था. रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद उसे 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. केंद्रीय एजेंसियों और ATS की पूछताछ में अविनाश ने कई जानकारियां दी हैं, जिससे उसके साथ काम करने वाले कुछ अन्य लोग भी खुफिया जानकारियां लीक करने के मामले में संदेह के दायरे में आ गए हैं.

अविनाश से पूछताछ की जा रही है कि वो उस महिला के संपर्क में कैसे आया और उसने क्या जानकारी लीक की है. साथ ही उसके पास से मिले पैसों को लेकर भी जांच एजेंसियां लगातार जांच कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details