मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चार फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे 800 जननी एक्सप्रेस वेंडर

गर्भवती महिलाओं को उनके घर से अस्पताल तक पहुंचाने वाली 108 जननी एक्सप्रेस चार फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे. जननी एक्सप्रेस के वेंडर कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.

Janani Express
जननी एक्सप्रेस

By

Published : Feb 1, 2021, 6:46 AM IST

भोपाल।गर्भवती महिलाओं को उनके घर से अस्पताल तक पहुंचाने वाली 108 जननी एक्सप्रेस के वेंडरों ने अपनी कई मांगों को लेकर 4 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. जननी एक्सप्रेस के वेंडर एसोसिएशन का कहना है कि जिस कंपनी के माध्यम से उन्होंने 4 साल पहले जो अनुबंध किया था, उसी के हिसाब से गाड़ी चल रही है. लेकिन डीजल पेट्रोल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि के बाद अब जननी एक्सप्रेस का खर्च ही नहीं निकल पा रहा है.

4 फरवरी से जननी एक्सप्रेस के थमेंगे पहिए

प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को सुविधा उलब्ध कराने वाली जननी एक्सप्रेस के पहिये 4 फरवरी से थम जाएंगे. दरअसल लंबे समय से यह वेंडर, सेवा देने वाली कंपनी से रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.इन वेंडरों का कहना है कि लगातार बढ़ रहे डीजल,पेट्रोल के दामों के चलते अब उन्हें और गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर उन्होंने संबंधित कंपनी को 13 तारीख को नोटिस दिया था कि उनकी इस समस्या का समाधान किया जाए. अभी तक कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है. इसलिए अब मजबूरी में प्रदेशभर की करीब 800 जननी एक्सप्रेस 4 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगी.

इसके साथ ही जननी एक्सप्रेस वेंडर एसोसिएशन का कहना है कि पिछले 3 माह से कंपनी द्वारा उनका भुगतान नहीं किया गया और गाड़ी वेंडर खुद के खर्चे से चला रहे हैं. ऐसे में अब गाड़ी चलाना मुश्किल है. अगर 4 तारीख के पहले उनका पुराना भुगतान व अन्य जो मांगे हैं, वह पूरी नहीं की गई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details