भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 2 सालों में औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग को 51 हजार 317 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. औद्योगिक संस्थानों के जरिए 3 लाख 70 हज़ार 16 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है. इस दौरान राज्य सरकार ने 53 उद्योगों को 487.3 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है. एमपी विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन ये जानकारी उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह ने दी.
कोरोना काल में 51 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया गया कि अप्रैल 2020 से जनवरी 2022 तक एमपीआईडीसी के इन्वेस्ट पोर्टल पर निवेशकों ने 51 हजार 317 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दर्ज किए हैं. 2 साल के दौरान वैट. सीएसटी प्रतिपूर्ति, निवेश प्रोत्साहन सहायता, टेक्सटाइल इकाइयों को ब्याज अनुदान, अधोसंरचना विकास के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति के रूप में लाखों रुपए की राशि का भुगतान किया गया है.