मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'लैला' में हुमा कुरैशी के साथ सीधी का 'लाल' निभा रहा है खास किरदार, प्रसन्न से खास बातचीत

डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज 'लैला' जो कि कुछ ही समय पहले रिलीज़ की गई है. इस वेब सीरीज में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले प्रसन्न सोनी ने भी खास किरदार निभाया है.

वेब सीरीज में काम करने वाले प्रसन्न से खास बातचीत

By

Published : Jul 14, 2019, 5:39 PM IST

भोपाल। डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज 'लैला' जो कि कुछ ही समय पहले रिलीज़ की गई है. वेब सीरीज लैला की कहीं तारीफ की जा रही है तो कहीं आलोचना की जा रही है. 'लैला' एक हिंदू मां की कहानी है, पूरी सीरीज में हुमा कुरैशी जो लैला की मां का किरदार निभा रही है और जिसे अपनी बेटी 'लैला' की तलाश है. वेब सीरीज में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले प्रसन्न सोनी ने भी खास किरदार निभाया है.

प्रसन्न ने बताया कि उन्हें यह किरदार एक ऑडिशन के जरिये मिला. इससे पहले उन्होंने कुछ विज्ञापनों और डॉक्यूमेंट्री में भी काम किया है पर वेब सीरीज में उनका यह पहला बड़ा ब्रेक है और पहली बार ऑडिशन भी दिया है. 'लैला' की पूरी कहानी आर्याव्रत के आस-पास घूमती है. प्रसन्न ने बताया कि वेब सीरीज का ट्रीटमेंट फिल्म जैसा है, इसलिए वेब सीरीज में काम करने का अनुभव अच्छा रहा.

वेब सीरीज में काम करने वाले प्रसन्न से खास बातचीत

अपने किरदार के बारे में कलाकर प्रसन्न सोनी ने बताया कि उनका किरदार का नाम आशीष यादव है. ये एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जिसके अच्छे-बुरे दोनों पहलू है. एक ओर वह बुराई के साथ है तो दूसरी ओर चोरी-छुपे अच्छाई का साथ दे रहा है. इसमें उन्होंने लैला के दूसरे पिता का रोल भी प्ले किया है. कहानी में लैला आशीष के पास नाम बदल कर पल रही होती है.

प्रसन्न ने बताया कि वह इससे पहले थियेटर से जुड़े थे. इसके साथ ही अपनी भविष्य की योजना के बारे में प्रसन्न ने बताया कि वह लैला के दूसरे पार्ट में भी रहेंगे. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स की ही एक अन्य वेब सीरीज दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन में भी प्रसन्न को देख पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details