भोपाल। डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज 'लैला' जो कि कुछ ही समय पहले रिलीज़ की गई है. वेब सीरीज लैला की कहीं तारीफ की जा रही है तो कहीं आलोचना की जा रही है. 'लैला' एक हिंदू मां की कहानी है, पूरी सीरीज में हुमा कुरैशी जो लैला की मां का किरदार निभा रही है और जिसे अपनी बेटी 'लैला' की तलाश है. वेब सीरीज में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले प्रसन्न सोनी ने भी खास किरदार निभाया है.
प्रसन्न ने बताया कि उन्हें यह किरदार एक ऑडिशन के जरिये मिला. इससे पहले उन्होंने कुछ विज्ञापनों और डॉक्यूमेंट्री में भी काम किया है पर वेब सीरीज में उनका यह पहला बड़ा ब्रेक है और पहली बार ऑडिशन भी दिया है. 'लैला' की पूरी कहानी आर्याव्रत के आस-पास घूमती है. प्रसन्न ने बताया कि वेब सीरीज का ट्रीटमेंट फिल्म जैसा है, इसलिए वेब सीरीज में काम करने का अनुभव अच्छा रहा.